महिलाओं को पशुओं की देखभाल से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उत्तराखंड सरकार एक महात्वाकांक्षी योजना लेकर आई है, जिसका नाम है – उत्तराखंड पशु सखी योजना (Uttrakhand Pashu Sakhi Yojana 2024) । इस योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को पशुओं की देखभाल के लिए ‘पशु सखी’ के रूप में नियुक्त किया जाएगा, उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा और मासिक वेतन भी दिया जाएगा । इससे पशुपालकों की स्थिति सुधरेगी और पशुओं की मृत्यु दर कम हो सकेगी । योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता, आवेदन, सैलरी से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़िए यह Blog.
योजना की विशेषताएं और लाभ – (Features and Benefits )
पशु सखियों का चयन करने के बाद महिलाओं को पशुपालन विभाग और पशुपालकों के बीच एक पुल (Bridge) की तरह काम करना होगा । महिलाएं पशुपालकों को उनसे संबंधित सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएंगी और अपनी तैनाती वाले गांव में गाय, भैंस, बैल, मुर्गी, बकरी इत्यादि पशुओं की नियमित देखभाल की जिम्मेदारी संभालेंगी । इसके साथ ही पशुओं में होने वाले बीमारियों की पहचान, जांच और छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज समय-समय पर ‘पशु सखी’ करेंगी । हर पशु सखी को फर्स्ट एड किट दी जाएगी ताकि पशुओं को प्राथमिक उपचार दिया जा सके । इसके अलावा पशु सखी पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी के सुझाव और उपाय भी बताएंगी ताकि पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके। ‘पशु सखी’ राज्य में उपलब्ध पशुधन का ब्यौरा भी पशुपालन विभाग और पशु चिकित्सकों से साझा करेगी ।
कितना मिलेगा मासिक वेतन ? (Monthly Salary )
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं जितना मानदेय दिया जाता है उतना ही मासिक वेतन उत्तराखंड की पशु सखी योजना (Uttrakhand Pashu Sakhi Yojana 2024) के तहत चयनित महिलाओं को दिया जाएगा। यह राशि प्रत्येक महीने लगभग 6000 रूपये होगी ।
योजना के लिए क्या है पात्रता ? (Eligibility Criteria )
- आवेदक महिला को उत्तराखंड का मूल निवासी होना आवश्यक है
- पशु सखी के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी
- आवेदक महिला की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- शैक्षिक योग्यता के तहत कम से कम आठवीं पास होना जरूरी है
- आवेदक महिला के पास पशुपालन का सामान्य ज्ञान अनिवार्य है
- महिला को स्वयं सहायता समूह (SHG) का सदस्य भी होना चाहिए
- आवेदक महिला का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए
- योजना के तहत ट्रेनिंग राज्य अथवा राज्य के बाहर भी हो सकती है
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज (Important Documents )
उत्तराखंड पशु सखी योजना’ के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक महिला के कुछ दस्तावेज होना अनिवार्य है, जैसे –
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जाति प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- मूल निवास प्रमाण-पत्र
- मतदाता पहचान पत्र
- शैक्षिक योग्यता के प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- जमीन संबंधी दस्तावेज
क्या है चयन की प्रक्रिया ? (Selection Process)
इस योजना का लाभ लेने की इच्छुक महिलाओं को पहले एक आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा । इसके तहत प्रारंभिक योग्यता के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर उन्हें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से भी गुजरना होगा । इन परीक्षाओं में सफल होने के पश्चात ही पशु सखियों का चयन किया जाएगा । इसके बाद सभी सखियों का प्रोफाइल बनाकर डेटाबेस तैयार किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन? (How to Apply? )
पूरे उत्तराखंड राज्य में संचालित होने वाली इस योजना से जुड़ने के लिए सिर्फ उत्तराखंड राज्य की मूल निवासी महिलाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती है । हालांकि अभी इस प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हो सकी है । जल्द ही राज्य सरकार आवेदन हेतु आधिकारिक पोर्टल लॉन्च करेगी और संबंधित लिंक पर क्लिक करते ही Application Form खुल जाएगा । इस बारे में आप प्रामाणिक एवं सही वेबसाइट्स से अपडेट ले सकते हैं । एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया जाएगा ।
उत्तराखंड पशु सखी योजना के तहत चयनित ‘पशु सखी’ पशुपालकों को चारे के उत्पादन, प्रबंधन एवं उचित प्रयोग के लिए प्रोत्साहित भी करेंगी जिससे प्रजनन एवं दूध उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके । इस संबंध में Refit Animal Care के Cattle Feed Supplement Products लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं, जो एक विश्वसनीय, अनुभवी और पेशेवर कंपनी है और पशुओं के पूरक-आहार व दवाइयों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देती है । आप चाहें तो हमारे प्रोडक्ट्स ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं ।