मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2024-25 : 5 लाख तक का मुफ्त बीमा, मत चूकें मौका !

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना

राजस्थान पशु संसाधन में देश का सबसे समृद्ध राज्य है। यहां देश की सबसे अच्छी गाय, भेड़, बकरी, घोड़ा और ऊँट की नस्लें पाई जाती हैं। 2019 में भारत सरकार द्वारा जारी 20वीं राष्ट्रीय पशुधन गणना रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान 56.8 मिलियन (5.68 करोड़) पशुधन के साथ दूसरे स्थान पर है। जाहिर है पशुपालन उद्योग यहां की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इस पूंजी को बचाये-बनाये रखने के लिए राज्य सरकार एक ऐसी योजना ला रही है जिसमें हर पशु का मुफ्त बीमा होगा । राजस्थान मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2024-25 (Rajasthan Mukhyamantri Mangla Bima Yojana 2024-25 ) क्या है, पात्रता क्या है, किसको और कितना लाभ मिलेगा और क्या है आवेदन की प्रक्रिया ? सब जानेंगे इस Blog में ।

क्या है योजना ?

साल 2024-25 के लिए 400 करोड़ रुपए के प्रारंभिक बजट के साथ राज्य की भजन लाल शर्मा सरकार ने इस योजना की घोषणा 10 जुलाई 2024 को की थी । ये स्कीम दरअसल राजस्थान में पहले से चल रही Kamdhenu Animal Insurance Scheme का विस्तार है जिसमें एक पशु के लिए राशि 40 हजार रुपये थी । अब Mangala Animal Insurance Scheme 2024-25  में उसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक कर दिया गया है।

योजना के तहत फ्री में बीमा का मतलब है कि पशुपालक को कोई प्रीमियम (animal insurance premium) नहीं देना होगा और किसी कारणवश पशु की मृत्यु हो जाए तो आर्थिक नुकसान की भरपाई सरकार कर देगी । ठीक ‘हींग लगे न फिटकरी, फिर भी रंग चोखा’ की तरह ।

योजना के शुरुआती चरण में 21 लाख पशुओं का फ्री में बीमा (animal’s  free insurance) करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 5-5 लाख दुधारू गाय,, भैंस,, बकरी और भेड़ होंगे जबकि 1 लाख ऊंट शामिल होंगे । प्रत्येक परिवार से एक ही पशु का बीमा किया जाएगा। पशुपालक को कोई बीमा प्रीमियम (Insurance Premium) नहीं देना होगा और पूरी प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क होगी । मुआवजे (insurance compensation) की राशि के भुगतान के लिए पशुओं को यूनिटों में बांटा गया है । पहली यूनिट में बड़ा पशु और दूसरी में छोटे-छोट 10 पशुओं की एक यूनिट बनाई गई है ।   

अभी तक दुर्घटना या दैवीय आपदा में मृत पशुओं के लिए पशुपालकों को कोई मुआवजा नहीं मिलता था लेकिन नई योजना (Mukhyamantri Mangla Beema Yojna) में इसका प्रावधान रखा गया है । यानि दुर्घटना में पशु की मृत्यु पर भी बीमा लाभ मिलेगा। इसी तरह सरकार ने स्कीम के अंतर्गत ऊंट संरक्षण (Camel Conservation) और विकास पर भी जोर दिया है I

 पात्रता क्या है ?

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान निवासियों को ही दिया जायेगा
  • योजना का लाभ केवल पशुपालकों और किसानो को ही दिया जायेगा
  • योजना में केवल देशी नस्ल की दुधारू पशु का ही बीमा किया जाएगा
  • एक परिवार के अधिकतम 2 दुधारू पशुओं का ही बीमा किया जाएगा

कौन से दस्तावेज ?

  • जनआधार, पहचान, निवास और आय प्रमाण-पत्र
  • पशुपालन के लिए प्रयुक्त भूमि के कागजात
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, पशुओं की फोटो
  • बैंक खाते का डिटेल, पासबुक की फोटो कॉपी
  • मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो

आवेदन कैसे होगा ?

अभी राजस्थान सरकार ने Mangla Pashu Bima Yojana 2024-25 की घोषणा भर की है और Rajasthan Animal Husbandry Department की ओर से कोई आधिकारिक अधिसूचना नहीं जारी किया है । अभी इस पर सरकारी होमवर्क चल रहा है, गाइड लाइंस तैयार हो रही हैं, एक सॉफ्टवेयर भी डेवलप किया जा रहा है ताकि पशुपालकों का अंतिम चयन (selection of cattle herders) लॉटरी के आधार पर किया जा सके । आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों हो सकती है । ऐसे में पूरी तस्वीर फाइनल नोटिफिकेशन के बाद ही सामने आ सकेगी कि आवेदन कैसे और कब तक करना है । इच्छुक पशुपालकों को इस वेबसाइट https://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/ah/#/home/dptHome से अपडेट लेते रहना होगा ।  बस, समय आने पर आप मौका न चूकें ।

पशुओं में लिवर संबंधी बीमारी आम होती जा रही है और अगर समय रहते उपचार न किया जाए तो लेने के देने पड़ सकते हैं । Refit Animal Care का  HEMLIV+ एक बेहतर टॉनिक है जो मवेशी,  मुर्गी, भेड़, बकरी, घोड़े, ऊंट और सूअरों के लिए समान रूप से फायदेमंद है। यह लीवर के कार्यों को बढ़ाने में मदद करता है । इसमें आयरन होता है इसलिए यह ग्रोथ प्रमोटर, एनर्जी बूस्टर और इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में काम करता है।

9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *