मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना 2025 : बंपर सब्सिडी के साथ करें पशुपालन का आगाज

गरीब परिवारों की पहचान करते हुए उनके कौशल में विकास करने, स्वरोजगार बढ़ाने और रोजगार के नये मौके बनाने के मकसद के साथ एक ऐसी योजना शुरू हुई जिसके तहत पशुपालक को 50 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है । हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana 2025) नाम की पहल के तहत सुअर पालन, भेड़ और बकरी इकाइयों (Establishing Piggery, Sheep and Goat Units) ही नहीं गाय-भैंस से जुड़ी फार्म यूनिट की स्थापना  के लिए आर्थिक मदद दी जाती है । सरकार का लक्ष्य है राज्य के अंत्योदय परिवारों की न्यूनतम वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक हर साल बढ़ाना ।  

योजना का लाभ क्या है ?

  • फार्म की लागत का 90% तक सब्सिडी के साथ, यह योजना व्यक्तियों को पशुधन खेती में स्थायी व्यवसाय बनाने का सुनहरा मौका प्रदान करती है।
  • 10 मादा+1 नर सुअर पालन इकाई (piggery unit) स्थापित करने के लिए, पशुधन लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 49,800 रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • इसी तरह, 15 मादा+1 नर भेड़ या बकरी इकाई (sheep or goat unit) बनाने के लिए 90 प्रतिशत या अधिकतम 88,200 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।
  • इसी तरह डेयरी फार्मिंग के लिए न्यूनतम 2 दुधारु पशुओं (गाय-भैंस) के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी (यूनिट के आकार के अनुसार ) मिलेगी ।
  • ध्यान रखें कि एक आवेदक किसी एक प्रकार के फार्म स्थापित करने के लिए ही आवेदन कर सकता है । 90% तक की सब्सिडी पशुधन के प्रकार के आधार पर तय होगी ।
  • Haryana Chief Minister Antyodaya Parivar Utthan Yojana के तहत बीमा सहायता भी शामिल है।

क्या है पात्रता ?

  • आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो, हरियाणा का निवासी हो, सालाना आय 1 लाख से कम हो
  • कोई समूह, फर्म और संगठन आवेदन नहीं कर सकते, स्कीम सिर्फ व्यक्तियों के लिए ही है
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग पात्र हैं, बस उन्हें एससी/एसटी कैटेगरी का होना चाहिए
  • योजना बिना किसी शैक्षिक या प्रशिक्षण शर्त वाले बेरोजगार व्यक्तियों के लिए भी खुली है
  • आवेदकों के पास भेड़, बकरी या सुअर को रखने के लिए उपयुक्त स्थान जरूर होना चाहिए
  • आवेदक को बेरोजगारी व सभी शर्तों पर सहमति वाला स्व-घोषणा पत्र भी प्रदान करना होगा

दस्तावेज कौन से चाहिए ?

Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana 2025 योजना के तहत आवेदन करने के लिए कई दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी व्यवस्था पहले से करके रखनी होगी ।

  • एक वैध परिवार पहचान पत्र (PPP ID) और आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी आवश्यक है
  • पैन कार्ड की एक प्रति, बैंक पासबुक की प्रति या एक रद्द चेक भी जमा करना होगा
  • जानवरों के आवास के लिए उपलब्ध शेड या जगह से संबंधित प्रमाण देना अनिवार्य है
  • भूमि पट्टे पर ली जा सकती है या फिर साझा मालिकान के आधार पर भी हो सकती है
  • यदि आवश्यकता हुई तो आवेदन के साथ अतिरिक्त दस्तावेजों को मांगा जा सकता है
योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
  • ऑफ़लाइन के लिए, आवेदकों को आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए जिले के उपनिदेशक कार्यालय जाएं। फॉर्म भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज साथ में लगाएं । फिर इसे संबंधित अधिकारी के पास जमा करें। आवेदन की समीक्षा और सत्यापन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जाती है। इसमें कुछ हफ्ते का वक्त लग सकता है ।
  • ऑनलाइन मोड में, आवेदन विभिन्न सेवा केंद्रों जैसे कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs), अंत्योदय केंद्र, अटल सेवा केंद्र, ई-दिशा केंद्र या इसी तरह की सुविधाओं के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं। ज्यादा जानकारी यहां से लें https://parivarutthan.haryana.gov.in/

Refit Animal Care का Milkyboon प्रयोग करें जो एक गाय-भैंस के लिए एक उत्तम feed supplement है । यह दूध बढ़ाने वाला पाउडर है जिसे चारे (आहार) के साथ मिलाकर देने से जल्द ही फायदे दिखने लगते हैं । इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन D3 एंजाइम, जीवंती और शतावरी का लाभदायक मिश्रण है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हड्डियों-मांसपेशियों में सुधार आता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *