WhatsApp

अद्भुत है राजस्थान बकरी पालन योजना 2024, छोटे किसानों और बेरोजगारों की बदल देगी किस्मत

राजस्थान बकरी पालन योजना

आमतौर पर बकरी पालन कम लागत, साधारण आवास, सामान्य रख-रखाव और पालन-पोषण के साथ सभी जलवायु में मुमकिन है। दूध, मांस और चमड़े जैसी कीमती सामग्री बकरियों से हासिल होती हैं और इनकी बिक्री के लिए बाजार बहुत बड़ा है । इसी वजह से पशुधन में बकरी का एक विशेष स्थान है। भारत के जिन राज्यों में पशुपालन ज्यादा होता है, उनमें राजस्थान प्रमुख है । बकरीपालन का व्यवसाय यहां अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और राज्य के भूमिहीन, छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका का प्रमुख स्रोत हैं ।

अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और बेरोजगार हैं या छोटे किसान हैं तो राज्य सरकार आपके लिए लाई है एक अद्भुत योजना । जी हां, राजस्थान बकरी पालन योजना 2024 (Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024) के तहत आपको 5 से 50 लाख रुपये तक का लोन मिल जाएगा । इस योजना के और भी हैं लाजवाब फायदे, जानने के लिए इस Blog को पूरा पढ़ें ।

योजना का उद्देश्य (Objectives)

राजस्थान बकरी पालन योजना 2024 खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवकों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है । इस योजना के लिए चुने गए लोगों को एक बड़ी राशि मदद के तौर पर मुहैया कराई जाएगी । जितनी अधिक बकरियां पाली जाएंगी, उतना ही अधिक लोन मिलेगा और साथ में सोने पर सुहागा बनेगी सब्सिडी । इस योजना से राज्य में बेरोजगारी कम होगी और बेरोजगार युवक अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकेंगे।

योजना के लाभ (Benefits)

  • Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024 के तहत सरकार आवेदक को बेहतर आर्थिक मदद प्रदान करती है
  • प्रदेश के ऐसे सभी लोग जिन्हें रोजगार या आय में बढ़ोत्तरी की जरूरत है, इस योजना का लाभ ले सकते हैं
  • योजना के तहत बकरी पालन शुरू करने के लिए न्यूनतम ₹5 लाख से अधिकतम ₹50 लाख तक का लोन मिलेगा
  • अनुसूचित जनजाति के लोगों को 60  फीसदी और सामान्य वर्ग के लोगों को 50 फीसदी सब्सिडी भी मिलेगी
  • बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए, सरकार पैसे सीधे आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है
  • योजना के तहत बकरियां पालकर और उनसे मिलने वाले उत्पाद बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के स्थाई निवासी ही ले सकते हैं
  • बेरोजगार होना जरूरी है, पशुपालन में अनुभव रखने वाले को वरीयता मिलेगी
  • 18 से 65 वर्ष तक के उम्मीदवार इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं
  • बकरी पालन और चारागाह के लिए 0.25 एकड़ जमीन होना आवश्यक है
  • अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति की महिला नागरिकों को प्राथमिकता मिलेगी
  • फार्म शुरु करने के लिए न्यूनतम 20 बकरियां और एक बकरा या 40 बकरियों के साथ 2 बकरे जरूरी

दस्तावेज (Documents) 

  • जमीन के कागजात
  • बैंक खाता
  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • बकरी फॉर्म की बिजनेस रिपोर्ट

Apply कैसे करे ?

  • अपने नजदीकी पशु चिकित्सा कार्यालय जाएं और संबंधित अधिकारी/कर्मचारी से जानें कि कैसे आवेदन करना है
  • यहां आपको बकरी पालन योजना का आवेदन पत्र (Application Form) दिया जाएगा
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भर लें
  • आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी जरूर लगाएं
  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो सही जगह पर लगाएं और उस पर हस्ताक्षर करें
  • पूरी तरह भरे हुए आवेदन पत्र को पशु चिकित्सा कार्यालय में जमा करवा दें
  • इसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और सही पाए जाने पर मिलेगी
  • मंजूरी मिलते ही लोन की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक है – https://grs.raj.nic.in/Home/Default.aspx

अगर आप बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या पहले से जुड़े हैं तो Refit Animal Care  अपने कई चुनिंदा प्रोडक्ट्स के साथ आपकी मदद को तैयार है । हम वर्षों से Cattle Feed Supplements का निर्माण केवल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हमें आपके मवेशियों की सेहत और आपके मुनाफे की परवाह है। हमारे इन प्रोडक्ट्स की जानकारी के लिए इस पेज Cattle Feed Supplement का विजिट करें अपनी बकरियों के लिए पायें खास प्रोडक्ट्स। इनमें DOODH YODHA, RESHELL-H GOLD, SUPER MASS, RIGMIN FORTE इत्यादि के फायदे लाजवाब हैं ।

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *