बेसहारा और छुट्टा गायें पालने की स्कीम, यूपी सरकार हर महीने देगी 6000 रुपये तक की मदद !

stray cattle support scheme

सड़कों पर घूम रही गायों की समस्या का समाधान करना, उनसे फसलों और लोगों की सुरक्षा, स्वदेशी गोवंश नस्ल को बढ़ावा देना, कुपोषित परिवारों को दुधारु गायें देना और पशुपालकों को गोवंश पालन और दूध बिक्री से अतिरिक्त आय प्रदान करने के उद्देश्य से यूपी सरकार एक लाभकारी योजना चला रही है । इस योजना से जुड़ने पर विभिन्न स्थाई-अस्थाई गो आश्रय स्थलों में संरक्षित बेसहारा गोवंश को पालने के लिए पशुपालकों को अधिकतम 4 गोवंश सुपुर्द किये जाते हैं । ‘उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना 2025-26’ के तहत किस तरह के लाभ मिल रहे हैं, आइये इस Blog में जानते हैं ।


किस तरह के मिलेंगे लाभ ?

  • पशु के भरण-पोषण के लिए हर महीने 1500 रुपये बैंक खाते में भेजे जाएंगे।
  • निराश्रित/बेसहारा गोवंशो के संरक्षण से फसलों के उत्पादन में वृद्धि होगी।
  • गरीब पशुपालकों की आय बढ़ेगी, साथ ही गोपालन में उनकी रुचि बढ़ेगी।
  • 1 व्यक्ति को अधिकतम 4 गोवंश दिए जाएंगे (नवजात बछड़ों को छोड़कर)।
  •  4 गोवंश पालने पर सहायता राशि 6000 रुपये मासिक तक हो सकती है।
  • अलग से कुपोषित परिवारों का चयन करके गाय भी सुपुर्द की जाती है।

दरअसल, इसी योजना के तहत एक ‘पोषण मिशन’ भी संचालित किय जा रहा है जिसमें  चयनित कुपोषित परिवारों को भी दूध देने वाली गाय (milch cows to malnourished families) सुपुर्द की जाती हैं । अभी तक इस मिशन में कुल 3232 तथा सामान्य लाभार्थियों को 1,63,833 गोवंश सुपुर्दगी में दिये गये है। यह योजना 6 अगस्त 2019 को शुरू की गई थी और 2025 में इसे और प्रभावी बनाया गया है।


कौन उठा सकता है लाभ ?

Uttar pradesh mukhyamantri nirashrit/besahara govansh sahabhagita yojana 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना आवश्यक है ।  मदर डेयरी वाले किसान, भी पात्र माने जाएंगे। बैंक में खाता होना आवश्यक है। गोवंश पालने का अनुभव या ज्ञान होना आवश्यक है। स्थान की उपलब्धता जैसे- शेड, चारा, पानी इत्यादि की व्यवस्था होनी चाहिए। दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े व्यक्तियों और प्रशिक्षित पशु मित्रों को प्राथमिकता मिलेगी । इसके अतिरिक्त लाभ पाने के लिए जरूरी दस्तावेज हैं :

  • आधार कार्ड (मोबाइल लिंक्ड)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • किसान या मदर डेयरी कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

क्या है लाभ लेने की आवेदन प्रक्रिया ?

Uttar Pradesh Chief Minister Destitute/Helpless Cow Participation Scheme योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को स्थानीय पशुपालन विभाग के कार्यलय में जाना होगा। इसके बाद योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से भरें । साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को संलग्न कर दें। आवेदन पत्र को जमा करने के बाद संबंधित अधिकारी जांच करेगा और मंजूरी मिलने के बाद 900 रुपये की राशि बैंक खाते में आनी शुरू हो जाएगी । योजना के तहत सौंपे गए गोवंश को बेचना या छोड़ना सख्त मना है।

ज्यादा जानकारी के लिए https://popularschemes.com/uttar-pradesh-mukhyamantri-sahbhagita-yojana लिंक पर जाएं । इसके अलावा पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के  हेल्पलाइन नंबर 0522-2740482 से भी संपर्क किया जा सकता है या फिर हेल्पडेस्क को dir-ah.up@nic.in पर ईमेल भेजकर मदद मांगी जा सकती है ।

Refit Animal Care  का प्रोडक्ट RIGMIN-FORTE  गाय, भैंस, बकरी और अन्य दुधारू पशुधन के लिए एक लाभकारी खनिज मिश्रण (Mineral Mixture For Cattle) है, जिसे चारे के साथ देने पर पशुओं को सभी आवश्यक खनिज और विटामिन मिल जाते हैं । इससे  उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती रहती है । इतना ही नहीं दूध की मात्रा बढ़ती है और प्रजनन (reproduction) से जुड़ी समस्याएं नहीं आतीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *