WhatsApp

अनूठी है उत्तरप्रदेश गोपालक योजना आज ही करें अप्लाई !

उत्तरप्रदेश गोपालक योजना

उत्तरप्रदेश सरकार की एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ प्रदेश के पशुपालकों बल्कि बेरोजगार नौजवानों के लिए भी आशा की किरण की तरह है । जीहां, उत्तरप्रदेश गोपालक योजना (UP Gopalak Yojana) के तहत अब आप खुद का डेरी फार्म भी शुरू कर सकते हैं और इसके लिए सरकार आपको कर्ज मुहैया करवाएगी । क्या है पूरी योजना ? आवेदन के लिए क्या हो योग्यता और क्या है आवेदन की प्रक्रिया ? आइये इस Blog में जानते हैं।

क्या है गोपालक योजना ?

उत्तर प्रदेश में गायों की सुरक्षा, पालन और पोषण को लेकर राज्य सरकार काफी काम कर रही है और उत्तरप्रदेश गोपालक योजना (UP Gopalak Yojana) भी इसी का हिस्सा है । इस योजना से न सिर्फ गायों की अच्छे से देखभाल हो सकेगी बल्कि वे आजीविका का माध्यम भी बन जाती हैं । ‘उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-सवंर्धन योजना,’ ‘उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना’ और नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना की तरह ही ‘उत्तरप्रदेश गोपालक योजना’ से भी काफी लोग जुड़ रहे हैं । यह योजना राज्य के पशुपालन क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने और शिक्षित बेरोजगार युवाओं को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित करती है।

क्या हैं योजना के फायदे ?

  • राज्य के बेरोजगार युवा, पशुपालक अपना डेरी फार्म खोल सकते हैं।
  • आवेदक को अधिकतम 9 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।
  • लोन की मदद से आवेदक सिर्फ दुधारू पशुओं को खरीद सकता है।

कौन है योजना के लिए पात्र ?

  • योजना राज्य के मूल निवासी बेरोजगार युवा और पशुपालकों के लिए है।
  • आवेदक की सालाना आमदनी 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • न्यूनतम 10-20 पशु हों लेकिन इनमें से कम से कम 5 पशु गाय-भैंस होने चाहिए।
  • ध्यान रखियेगा, अनिवार्य सिर्फ इतना है कि सभी पशु दूध देने वाले होने चाहिए।
  • इसके तहत ख़रीदे गये पशु स्वस्थ हों और पशु मेले से ही ख़रीदे गये हों।
  • करीब डेढ़ लाख रुपये की लागत से पशुशाला खुद बनानी होगी।
  • योजना हेतु आवेदन सिर्फ ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किये जाएँगे।

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत ?

  • आवेदन पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट ब्यौरा
  • डेरी फार्म सम्बंधित दस्तावेज

क्या है आवेदन की प्रक्रिया ?

  • नजदीकी प्रमुख पशु चिकित्साधिकारी से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें, सभी दस्तावेज साथ लगाएं।
  • पूरी तरह भरा हुआ फॉर्म पशु चिकित्साधिकारी के पास जमा करें।
  • राज्य का पशुपालन निदेशालय आपके फॉर्म की जांच करेगा।
  • जांच में संतुष्टि के बाद आपको एक अनुमति-पत्र दिया जाएगा।
  • अनुमति-पत्र के आधार पर आप संबंधित बैंक से लोन ले सकते हैं

अगर आप उत्तरप्रदेश के निवासी हैं और यूपी गोपालक योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, दुग्ध आयुक्त कार्यालय (जवाहर भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ–226001) या फिर नजदीकी बैंक से जानकारी हासिल करें । पशुपालन हेल्पलाइन नंबर है – 1800-180-5141, पशुपालन विभाग हेल्पडेस्क ई-मेल आईडी है dir-ah.up@nic.in और राज्य के पशुपालन विभाग की वेबसाइट लिंक है – www.animalhusb.upsdc.gov.in यदि योजना हेतु आपके पास गाय-भैंस है लेकिन दूध नहीं दे रहे तो इसके लिए आप Refit Animal Care के Cattle Feed Supplement Products की मदद ले सकते हैं । जैसे – Milkyboon एक ऐसा ही गाय का दूध बढ़ाने वाला पाउडर है जिसे चारे (आहार) के साथ मिलाकर देने से जल्द ही फायदे दिखने लगते हैं । इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन D3 एंजाइम, जीवंती और शतावरी का लाभदायक मिश्रण है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है हड्डियों-मांसपेशियों में सुधार आता है ।

8 Comments

  1. मुझे गौशाला खोलना है लेकिन मेरे पास पैसे नहीं हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *