मनरेगा पशु शेड योजना 2024 : पशुओं के बेहतर रखरखाव और देखभाल के लिए मिल रही आर्थिक सहायता

मनरेगा पशु शेड योजना 2024

देश में बहुत से ऐसे पशुपालक है जो आर्थिक समस्याओं की वजह से अपने पशुओं का रखरखाव और देखभाल ठीक से नहीं कर पाते है जिससे उनके व्यवसाय पर असर पड़ता है और अधिक मुनाफा कमाना मुश्किल बना रहता है । इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की एक योजना है – MGNREGA Pashu Shed Yojana 2024, जिसकी मदद से पशुपालन अब और आसान हो गया है । क्या है योजना, कौन कर सकता है आवेदन और क्या-क्या मिलेंगे लाभ ?  इसी पर आधारित है यह Blog, जिसे अंत तक पढ़ने के लिए तैयार हो जायें ।

कौन कर सकता है आवेदन ?

  • जैसा कि योजना के नाम से जाहिर है, इसके लिए आवेदन वही पशुपालक कर सकेंगे जिनका मनरेगा कार्ड (MGNREGA Card) बना हुआ है ।
  • दूसरा, इस योजना का लाभ अभी सिर्फ बिहार, पंजाब, उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश राज्य में रहने वाले पशुपालकों को ही मिलेगा। आगे, योजना सफल हुई तो बाकी राज्यों में शुरू होगी ।
  • योजना के तहत मिले पैसे का उपयोग पशुओं (गाय, भैंस, बकरी, भेड़, मुर्गी इत्यादि) के रखरखाव (शेड, फर्श, हवादार छत, मूत्रालय टैंक इत्यादि) के लिए किया जा सकेगा ।
  • शर्त यह है कि भूमि का निजी यानि अपनी होना जरूरी है । इसी तरह प्राप्त धनराशि का खर्च दवाइयों और चारे पर भी किया जा सकता है ।
  • वही किसान आवेदन के पात्र होंगे जिनकी आजीविका पशुपालन के व्यवसाय (Animal husbandry ) से चलती है। उनके पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं होना चाहिए।
  • वैसे, ऐसे बेरोजगार नौजवान जो किसी वजह से रोजगार छोड़कर अपने गाँवो में आ गए, वह भी आवेदन कर सकते है।

कितने पैसे की मिलेगी मदद ?

  • आवेदनकर्ता को MGNREGA Maveshi Shed Scheme 2024 के तहत 3 पशु होने पर 60 हजार से 80 हजार रुपये, 4 पशुओं के लिए 1 लाख 16 हजार रूपये और 4 से ज्यादा पशु होने पर 1 लाख 60 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी ।
  • इस तरह पशुपालक के पास कम से कम 3 पशु होना जरूरी है । सभी लाभार्थिओं को योजना के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक धनराशि उन्हें सीधे की बजाए संबंधित अधिकारी से प्राप्त होगी तांकि इसका सही इस्तेमाल हो सके।

योजना की खास बात क्या है ?

  • पशुपालकों की आय में बढ़ोत्तरी होगी और गांव व छोटे शहरों में रोजगार के अवसर बढ़ सकेंगे । 
  • अगर पशुपालक पशुओं के प्रजनन से जुड़ी अच्छी व्यवस्था कर ले गया तो इससे उसे अधिक मुनाफा होगा। 
  • सभी पात्र बेरोजगारों को मुर्गी और बकरी पालन जैसे पशुपालन (pashupalan) के कई क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। 
  • ऐसे परिवार जिनकी आय का जरिया ही पशुपालन है, उनकी आजीविका इस योजना के माध्यम से और आसान हो जाएगी। 
  • सहायता राशि से पशुपालक अपने पशुओं का ध्यान और भी अच्छी तरह रख पाएंगे, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी ।
  • इससे पशुओं के बीमार होने की संभावना कम हो जाएगी और वह एक स्वस्थ वातावरण में रह सकेंगे।
 किन कागजों की पड़ेगी जरूरत ?
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर 
क्या है आवेदन की प्रक्रिया ?
  • MGNREGA Cattle Shed Scheme 2024 की आवेदन प्रक्रिया अभी ऑफलाइन ही है इसलिए पास के सरकारी बैंक से आवेदन पत्र लेकर भरना होगा । यह फॉर्म अधिकारिक वेबसाइट http://nrega.nic.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है ।
  • फार्म में सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरने के बाद मांगे गये आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी साथ में लगानी होगी ।
  • पूरी तरह भरा गया आवेदन पत्र उसी बैंक में जमा करना है। इसके बाद बैंक और संबंधित अधिकारी आवेदन पत्र और दस्तावेजों की जांच करेंगे।
  • यदि आवेदन सही पाया गया तो आपको संबंधित ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सूचना दी जाएगी और फिर आवेदक योजना से जुड़ जाएगा ।

ठंड के मौसम में पशुओं की सांस संबंधी (Respiratory) और खांसी से जुड़ी समस्या के लिए RESPIFIT BY REFIT एक टॉनिक ही नहीं उत्तम दवा भी है जो प्राकृतिक अवयवों से बना एक उच्च गुणवत्ता वाला प्रोडक्ट है । यह एक ऐसा मिश्रण है जो पाचन क्रिया बढ़ाने के साथ ही परजीवी संक्रमण और सूजन से भी बचाता है । यह एक लाजवाब Anti-bacterial,

Anti-fungal, Anti-viral, Anti-inflammatory और Antioxidant है जो पशुओं के श्वसन तंत्र को राहत देता है और तनाव दूर करता है ।

15 Comments

  1. मेरे पास 4 बकरी है में चाहता हु की मुझे 60000 का की सकीम पास करे और मेरा बिजनस चल सके

  2. मेरे पास 5 गाय है मै चाहता हूं कि मेरे को 160000 ईस योजना में शामिल करें ईस से मेरा बीजनेस चल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *