WhatsApp

राजस्थान सरस स्वरोजगार योजना 2024 : मिल्क बूथ, शॉप, एजेंसी, कैफे और पार्लर के लिए जल्द करें आवेदन, आखिरी तारीख है करीब

saras yojna

अगर आप राजस्थान के हैं और डेयरी उत्पाद बेचकर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह योजना आपके लिए है । Rajasthan saras swarojgar yojna 2024 दरअसल Rajasthan Cooperative Dairy Federation (RCDF) के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में सरस बूथ, सरस शॉप, सरस एजेंसी, सारा कैफे और सरस पार्लर के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं । क्या है योजना, कौन है पात्र, क्या है आवेदन की प्रक्रिया और कैसे उठाया जा सकता है आर्थिक लाभ ? आइये इस Blog में जानते हैं ।

क्या है योजना ?

राजस्थान को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि. द्वारा सरस डेयरियों के उत्पादों (दूध, घी, मक्खन, छाछ, दही इत्यादि) की बिक्री के लिए बूथ आवंटन ऑनलाइन किया जा रहा है । Rajasthan saras swarojgar yojana 2024को ‘राइजिंग राजस्थान’ मिशन के तहत बढ़वा दिया जा रहा है, जिसका उद्देश्य राज्य और राज्य के लोगों का सामाजिक, आर्थिक और निरंतर विकास करना है ताकि प्रदेश में विदेशी और घरेलू निवेश बढ़े । इस हेतु दो तरह के एप्लीकेशन मांगे जा रहे हैं । पहला,  ग्रामीण क्षेत्र में दूसरा, शहरी क्षेत्र में । आवेदन की प्रक्रिया जानने से पहले आइये समझ लेते हैं कि आपको किन-किन दस्तावेजों को तैयार रखना है ।

किन-किन दस्तावेजों की जरूरत है ?

  • आवेदक का आय व आयु प्रमाण पत्र
  • अधिवास व चरित्र प्रमाणपत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आवेदक का शपथ पत्र (Affidavit )
  • विधवा/परित्यक्ता/विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • प्रस्तावित स्थान (बूथ, एजेंसी आदि) का नक्शा
  • यातायात पुलिस का अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी)
  • स्थानीय डेयरी विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत का अनापत्ति प्रमाणपत्र
  • शहरी क्षेत्र के लिए नगर निगम/ पालिका. परिषद का एनओसी  
  • अन्य केवाईसी दस्तावेज – आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड

आवेदन कैसे करें ?

सरकार की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार Saras milk booth avantan  yojna 2024 का शुभारंभ 15 नवंबर से हो चुका है और 30 नवंबर तक ही आवेदन स्वीकार किये जाएंगे । आपको अपने नजदीकी ई-मित्र (E-Mitra) केंद्र पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा जिसके लिए 50 रुपये की फीस भी जमा होगी । आवेदन से पहले आपको स्थानीय प्रशासन, निकाय, यातायात पुलिस और संबंधित दुग्ध संघ ( जैसे – जयपुर के लिए जयपुर दुग्ध संघ) का अनुमोदन यानि मंजूरी प्राप्त करनी होगी । इसके बाद की प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • यदि आप शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं तो Sraras diary vitrak bharti 2024 के लिए चुने गये स्थान का नक्शा अपलोड करना होगा ।
  • यदि आप सरस पार्लर या सरस कैफे के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो बताना होगा कि आप कितना पैसा निवेश कर सकते हैं।
  • एक बार आवेदन पूरा हो जाने पर इसे संबंधित जिला दुग्ध संघ (Milk federation) को जांच के लिए भेज दिया जाता है। 
  • संबंधित जिला दुग्ध संघ का नोडल अधिकारी आवेदन पर निर्णय लेगा कि उसे स्वीकार किया जाए या नहीं।
  • आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आपको ई-मित्र से एक पावती रसीद मिलेगी जिस पर लेनदेन (transaction) संख्या लिखी होगी।
  • आवेदन ठीक पाये जाने पर आवेदकों को साक्षात्कार और आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है।
  • अंत में विभाग द्वारा आवंटन सूची आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड कर दी जाएगी ।

कितना निवेश, कितनी कमाई ?

सरस डेयरी बूथ शुरू करने के लिए आम तौर पर कम से कम 1,00,000 रुपये की जरूरत होगी । यह राशि इंटीरियर, स्टॉक, इलेक्ट्रिक उपकरण और अन्य सुविधाओं के हिसाब से घट-बढ़ भी सकती है । आप सरस डेयरी बूथ, सरस शॉप, सरस कैफे या सरस पार्लर से हर महीने 25,000 से 1,00,000  रुपये तक कमा सकते हैं । हालांकि यह कमाई आपके स्थान, ग्राहक सेवा, व्यवहार और आपके व्यवसाय को चलाने की रणनीतियों पर निर्भर करेंगी ।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://sarasmilkfed.rajasthan.gov.in पर जायें अथवा संबंधित जिला दुग्ध संघ/ सरस डेयरी से संपर्क करें । किसी जानकारी क लिए हेल्पलाइन नंबर 7610000671 का भी प्रयोग कर सकते हैं ।

और हां, अगर आप पहले से खुद डेयरी उद्योग से जुड़े हैं तो Refit Animal Care  के कई ऐसे प्रोडक्ट्स है जो दूध उत्पादन बढ़ाने आपके सहायक साबित हो सकते हैं ।  जैसे – DOODH YODHA, दुधारु गाय, भैंस, बकरी और भेड़ की दूध देने की क्षमता को निखारता और बढ़ाता है । यह दूध में वसा (fat) प्रतिशत और एसएनएफ (solids-not-fat) दर बढ़ाता है।

6 Comments

  1. Mujhe sarkari deri chahie sarkari deri lene ke liye main mujhmein mein sare gun Hain Rashi bhi hai aur ek dukandar se bhi Yojana se juda hua hun mujhe deri kaise alert hogi aap mujhe Jara bataen Garib Parivar se hun

  2. सरस डेयरी रोजगार चाहिए जी रोजगार देने की कृपा करें सा मे गरीब किसान परिवार से हु आप का आशीर्वाद चाहिए जी 🙏🙏8094046816

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *