डेयरी या पोल्ट्री, उत्तराखंड में बैंक लोन पर 90 प्रतिशत की बंपर सब्सिडी वाली स्कीम !

Uttarakhand dairy poultry subsidy scheme

दुधारू पशुओं (गाय/भैंस) और छोटे पशुओं (बकरी/मुर्गी) की इकाइयां स्थापित करने के लिए बैंक से लिये जाने वाले लोन पर कई राज्य सरकारें सब्सिडी देती हैं लेकिन उत्तराखंड में एक ऐसी योजना है जिसमें बैंक ऋण के ब्याज पर भारी-भरकम सब्सिडी (कुछ शर्तों के साथ) प्रदान की जाती है। लेकिन इसके लिए कमजोर वर्ग के लोगों, विधवाओं और निराश्रितों को प्राथमिकता दी जाती है । स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने,ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और कमजोर वर्ग को आर्थिक ताकत देने वाली इस योजना की पूरी जानकारी इस Blog में है ।

क्या है योजना ?

उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पशुधन मिशन योजना, पशुपालन और डेयरी उद्यमिता को बढ़ावा देती है, जिसमें दुधारू पशुओं और छोटे पशुओं की इकाइयों के लिए बड़ी सहायता दी जाती है । इसके तहत डेयरी, ड्राफ्ट पशु (खच्चर), छोटे पशु (बकरी, मुर्गी) और पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm Loan) स्थापित करने के लिए बैंक ऋण पर तगड़े अनुदान की व्यवस्था है।अर्थात पशु खरीदने के लिए बैंक लोन देगा और इस लोन का 90 प्रतिशत तक ब्याज खरीदार (पशुपालक) को नहीं देना होगा जबकि 10 प्रतिशत ब्याज पशुपालक खुद वहन करता है। इससे पशुपालक सस्ती दरों में पशु खरीद पाएंगे और अपनी आजीविका चला पाएंगे ।

कैसे मिलेगा फायदा ?

Uttarakhand Mukhyamantri Pashudhan Mishan Yojana 2026-27 का लाभ लेने वाले पशुपालक को 2 भैंस या 5 गाय खरीदने पर 3 लाख 75 हजार का अधिकतम लोन दिया जाता है। वहीं 5 बकरी 1 बकरा खरीदने पर अधिकतम 90 हज़ार, 10 बकरी 1 बकरा खरीदने पर अधिकतम 1 लाख 80 हज़ार का लोन दिया जाता है। ऐसे करें आवेदन
यदि आप महिला किसान, निराश्रित, विकलांग और विधवा श्रेणी में आते हैं तो विशेष लाभ मिलेगा और SC/ST किसानों और दुग्ध उत्पादक समितियों को 90% तक सब्सिडी (90% subsidy on animal husbandry loan) मिल सकती है। किस काम के लिए इकाई में कितने पशु हों, इसका ब्योरा इस प्रकार है ।

• डेयरी उद्यमिता विकास योजना (5 गाय/2 भैंस इकाई)
• ड्राफ्ट पशु उद्यमिता विकास योजना (1 खच्चर इकाई)
• छोटे पशु उद्यमिता विकास योजना (बकरी, मुर्गी पालन)
• पोल्ट्री उद्यमिता विकास योजना

कैसे लगाएं अर्जी ?

पशुपालन विभाग, उत्तराखंड द्वारा संचालित Uttarakhand Chief Minister Livestock Mission Scheme 2026-27 के लिए आवेदन की प्रक्रिया बैंक से लोन लेने के साथ होती है । एक बार लोन मंजूर हो जाने के बाद ब्याज सब्सिडी (Subsidy for Animal Husbandry Loan) राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। यह योजना राज्य के लोगों को पशुपालन के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने और आय बढ़ाने में मदद करती है, जिसमें सरकार बैंक ऋण पर भारी सब्सिडी (Huge subsidy on animal husbandry bank loans) प्रदान करती है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालक आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर अपने शहर के पशु चिकित्सालय में आकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बैंक को लोन के लिए आवेदन भेजे जाते हैं और लोन मंजूर होते ही ब्याज पर सब्सिडी को लागू कर दिया जाता है ।

REVITA-B12 BY REFIT मवेशियों और कुक्कुटों (poultry) के लिए तैयार एक ऐसा सप्लीमेंट (vitamin B12 supplement for cattle) है जो न सिर्फ विटामिन B12 की कमी को दूर करता है बल्कि शारीरिक विकास को बढ़ाता है । यह अंडे उत्पादन की क्षमता बढ़ाता है और भूख बढ़ाता है । आहार के साथ इसकी खुराक नियमित रूप से देने पर मवेशियों और मुर्गों में तनाव के लक्षण कम होने लगती हैं । यह भेड़ों के लिए उत्तम है, क्योंकि उन्हें विटामिन B12 की अधिक जरूरत होती है। हां, इसके उपयोग से पहले पशु चिकित्सक से सलाह ले लें तो अच्छा रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *