गौपालन के लिए किस योजना में है 8 लाख तक की सब्सिडी ? जानिये और उठाइये फायदा !

गौपालन सब्सिडी

पशुपालन में दुधारू पशुओं, जैसे- गाय, भैंस, बकरी इत्यादि का कोई विकल्प नहीं । दूध ही नहीं बल्कि उससे बनने वाले कई उत्पादों की बिक्री करने के भी रास्ते खुले रहते हैं । इस मामले में गौपालन का जवाब नहीं, जिससे गव्य यानी दूध, दही, घी के अलावा गौ-मूत्र और गोबर भी मिलता है । इसका इस्तेमाल जैविक खाद और कीटनाशक बनाने में किया जाता है। दुधारू पशुओं का पालन (rearing of dairy animals) हमेशा फायदे का सौदा रहा है । बिहार सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है जिसके तहत किसानों को गाय खरीदने के लिए 8 लाख तक की अनुदान राशि दी जा रही है । यह उन लोगों के लिए भी एक बेहतरीन मौका है जो पशुपालन से जुड़ा खुद का कारोबार (animal husbandry related business) शुरू करना चाहते हैं । बिहार समग्र गव्य विकास योजना 2024-25 (Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2024-25) नाम की इस योजना के बारे में जानते हैं कि आखिर इसका फायदा कैसे उठाने के लिए क्या-क्या करना होगा और क्या-क्या ध्यान में रखना होगा ? यह Blog पढ़िये ।

योजना का मकसद क्या है ?

  • राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता देकर गौपालन को बढ़ावा देना ताकि वह अपनी आय बढ़ा सकें
  • बेरोजगार युवकों को पशुपालन के क्षेत्र से जोड़ना और उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए मदद देना
  • कम से कम 2 या 4 मवेशियों के साथ डेयरी स्थापित करने के इच्छुक लोगों को प्रोत्साहित करना
  • किसानों को पशुओं की चिकित्सा, डेयरी फार्म के उपकरण और ट्रेनिंग जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी

योजना के तहत कितनी है सब्सिडी ?

  • विभिन्न श्रेणियों के किसानों को गाय खरीदने (purchase of cow) के लिए 50 से 75% तक सब्सिडी मिलती है
  • सामान्य श्रेणी को 50% और एससी-एसटी व पिछड़े वर्ग को 75% तक अनुदान (Subsidy up to 75%) मिलता है
  • 15-20 दुधारू मवेशियों (dairy cattle) के लिए सभी श्रेणी के आवेदकों को 40% अनुदान की सुविधा मिलेगी

पात्रता क्या है ?

ध्यान रहे Bihar’s comprehensive cattle development scheme 2024-25 का लाभ सिर्फ बिहार प्रदेश के ऐसे निवासियों को ही मिलेगा जिनकी आयु 18 से 50 साल के बीच है । ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार किसान, नौजवान और महिलाएं Dairy Farming की इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं । यही नहीं, उनके पास पशुपालन के लिए सारे जरूरी कागजातों समेत खुद की जमीन भी होनी चाहिए। आवेदक की डेयरी स्थापित करने में रुचि होनी चाहिए और यदि कुछ अनुभव तो और भी अच्छा।

दस्तावेज क्या चाहिए ?

आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, जमीन के कागजात व निवास प्रमाण-पत्र के साथ ही किसी बैंक के डिफाल्टर (बकायेदार) नहीं होने का शपथ-पत्र, प्रोजक्ट लागत का विवरण, पशुपालन प्रशिक्षण (यदि हो) प्रमाण-पत्र भी चाहिए होंगे ।

आवेदन की प्रक्रिया

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पशुपालक किसान को सबसे पहले राज्य के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के आधिकारिक पोर्टल https://misdairy.bihar.gov.in/Registration/Register पर जाकर  होगा । लेकिन बेहतर होगा कि https://dairy.bihar.gov.in/Default.aspx लिंक पर जाकर पहले इस Cow Husbandry Scheme के बारे में अच्छी तरह जानकारी ले लें । ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आसान है । बस, इसे पूरी तैयारी के साथ भरना होगा । वैसे, योजना से जुड़ी किसी अतिरिक्त जानकारी के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी से भी संपर्क किया जा सकता है ।  

Refit Animal Care का लोकप्रिय प्रोडक्ट RESHELL-H GOLD दुधारु पशुओं के लिए एक ऐसा तरल मल्टीविटामिन पूरक-आहार (Multivitamin liquid feed supplement) है जो थनों के विकास और उनमें दूध धारण करने की क्षमता में असरदार है। यह घातक थनैला रोग की दोहराव भी रोकता है । पशुचिकित्सक से सलाह के बाद इसके नियमित प्रयोग से आपके गाय, भैंस या बकरी आपके व्यवसायिक लाभ को तेज रफ्तार से बढ़ा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *