HDFC पशुपालन लोन: 10 लाख तक की रकम, ब्याज पर सब्सिडी मुमकिन और बेहद सरल प्रक्रिया

hdfc पशुपालन लोन

HDFC बैंक देश के चुनिंदा प्राइवेट बैंकों में से एक है और अपनी बेहतर सेवा के लिए जाना जाता है । बैंक की पशुपालन लोन योजना किसानों और पशुपालकों के लिए एक बड़ी सुविधा है, जो उन्हें  व्यवसाय से जुड़े हर पहलू के लिए आर्थिक सहायता देती है ताकि किसान पशुओं की खरीद, देखभाल, चारा, पशु स्वास्थ्य सेवाएँ और अन्य संबंधित खर्चों से निपट सकें। इस Blog में HDFC पशुपालन लोन के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

पशुपालन लोन क्या है?

HDFC बैंक डेयरी (HDFC loan for dairy ) किसानों को मवेशी/भैंस खरीदने, डेयरी उपकरण खरीदने और शेड बनाने के लिए ऋण सुविधा देता है। साथ ही डेयरी सहकारी समितियों/जिला सहकारी दुग्ध संघ/निजी डेयरी को भी उपकरण खरीदने और अन्य जरूरतों के लिए कर्ज मिलता है। बैंक पोल्ट्री फार्मिंग (HDFC loan for poultry ) से जुड़े कामों को भी कवर करते हुए ब्रॉयलर-लेयर फार्मिंग और हैचरी, पोल्ट्री शेड, पोल्ट्री उपकरणों की खरीद के लिए भी लोन देता । नकद ऋण किसान की कार्यशील पूंजी की जरूरत पूरी करते हैं वहीं सावधि ऋण पोल्ट्री शेड,  चूजों और उपकरणों की खरीद आदि के लिए हैं । बैंक मछलीपालन (HDFC loan for fish farming) को भी कवर करता है और नए तालाब की खुदाई, मरम्मत, उपकरणों की खरीद आदि के लिए सावधि ऋण दिया जाता है। बैंक पशु खरीदने, बुनियादी ढांचे के निर्माण, पशु आहार और पशु स्वास्थ्य सेवा के लिए भी कर्ज मुहैया करवाता हे । इस तरह करीब-करीब हर काम के लिए लोन उपलब्ध है बशर्ते आवेदक उससे जुड़ी योग्यता पूरी करता हो ।

कितना लोन ?

HDFC से आप पशुपालन के लिए 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन पा सकते हैं । विशेष परिस्थितियों में यह राशि और बढ़ सकती है । आप पशुओं के आधार पर भी HDFC Pashupalan Loan ले सकते हैं जिसमें एक गाय पर 60 हजार और एक भैंस पर 80 हजार रुपए का लोन शामिल है । खास बात यह है कि लोन की रकम को आप 3 से लेकर 7 सालों में चुका  सकते हैं। इतना ही नहीं, चुकाई जाने वाली रकम पर 3 प्रतिशत की सब्सिडी पाने के भी आप हकदार हो सकते हैं । छोटे और सीमांत किसानों के लिए कुछ सीमा तक लोन बिना किसी संपत्ति की गारंटी (HDFC Collateral Free Loan for Animal Husbandry) के भी उपलब्ध है।

कितना ब्याज ?

HDFC Animal Husbandry Loan Scheme में ब्याज दर भी बहुत कम है जिसकी शुरुआत 8.50% से होती है । यह ब्याज दर कर्ज की राशि, आवेदक के प्रोफाइल और सिबिल स्कोर (cibil score ) पर भी निर्भर करती है। इन दरों को तय करते वक्त बैंक की नीतियों और बाजार की स्थिति भी देखी जाती है । इसके अलावा, कई बार ब्याज पर सब्सिडी (छूट) या अनुदान भी उपलब्ध हो सकते हैं ।

कर्ज की पात्रता ?
  • आवेदक को भारत का मूल निवासी होना चाहिए, स्थायी प्रमाणपत्र होना चाहिए
  • जिन पशुओं पर लोन लेना है उनका हेल्थ कार्ड और ‘पशुगणना कार्ड’ बना हो
  • जिन पशुओं पर लोन लिया जाना है उन्हें कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए
  • अगर किसी अन्य बैंक का लोन चल रहा है तो HDFC का लोन नहीं मिलेगा
  • लोन के लिए आवेदक किसी अन्य बैंक का डिफाल्टर भी नहीं होना चाहिए
  • आवेदक को पशु टैग व संबंधित पशु के नस्ल की पूरी जानकारी होना चाहिए
आवेदन कैसे करें ?
  • HDFC Pashupalan Loan Apply के लिए बैंक की निकटतम शाखा में जाएं
  • बैंक अधिकारी से पशुपालन लोन के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें
  • पूरी तरह संतुष्ठ होने पर आवेदन पत्र लें और उसे भी अच्छी तरह पढ़ लें
  • यहां कुछ कानूनी दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी जिसकी कॉपी लगेगी
  • फॉर्म जमा होने के बाद बैंक अधिकारियों द्वारा उसकी सत्यता जांची जाएगी
  • मंजूरी मिल जाने पर लोन की रकम आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी

Refit Animal Care का Reshell-H Gold गाय के लिए एक लिक्विड विटामिन-एच सप्लीमेंट है जो गायों में थनों की वृद्धि करते हुए दूध धारण करने की क्षमता बढ़ाता है । यह बछड़ों के विकास में सुधार करता है। साथ ही  नर बकरी (बकरे) और नर भेड़ (मेढ़े) की त्वचा की चमक में सुधार करता है। इतना ही नहीं यह सप्लीमेंट  मुर्गी पालन में अंडे के उत्पादन को बढ़ावा देता है।

3 Comments

  1. 2 bhes ki loan ki thi .
    1.28 lakh Mila
    40% ladies k naam se subsidy thi
    5009 rupay har mahine emi he.
    3 saal(36 emi) 5009×36. = 180324
    16 emi ho chuki he (5009×16)= – 80144
    Abhi tak subsidy nahi mili

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *