अब पशुपालन हुआ और भी आसान, इस ऐप से करें पशु रोगों की पहचान !

animal health mobile app

अब पशुपालन से जुड़े किसानों को पशुओं में होने वाले रोगों से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है । अब पशु के लक्षण देखकर सेहत से जुड़ी समस्या की पहचान आसान हो गई है। भारत सरकार के तहत कार्यरत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिसकी सहायता से पशु की बीमारी और उसके इलाज की जानकारी महज कुछ क्लिक में पाई जा सकती है । इस Blog में जानें पूरा डिटेल।

 

क्या है IVRI Disease Control ऐप ?

पशुओं में होने वाले रोगों को लेकर अक्सर किसान डरे हुए से रहते हैं क्योंकि इसका सीधा असर पशु की उत्पादकता पर पड़ता है और नतीजे में किसान का मुनाफा कम होता है या फिर बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है । रोग को पहचानने और इलाज करवाने में देरी जोखिम को और बढ़ा देती है । ऐसे हालात से पशुपालकों के बचाने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद IVRI Disease Control App नामक ऐप लेकर आया है जो लक्षणों के आधार पर पशुओं में होने वाली बीमारी और उससे बचने के उपाय (Animal diseases and remedies) के बारे में पूरी और सटीक जानकारी देता है। यह ऐप फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी, दो भाषाओं में उपलब्ध है।

 

कई रोगों का इलाज होगा आसान

पशुपालकों के लिए ये ऐप (App for livestock farmers) काफी उपयोगी साबित हो रहा है क्योंकि पशु अपनी समस्या कहकर नहीं बता सकते और किसानों को इतनी जानकारी नहीं होती कि वह रोग को तुरंत पहचान सकें । अकेले दुधारु पशुओं में ही थनैला (मैस्टिटिस), खुरपका-मुंहपका (FMD), गलघोंटू, दुग्ध-ज्वर (मिल्क फीवर), और गुलाबी आँख (पिंक आई), ब्लू टंग इत्यादि प्रमुख हैं, जो थन, मुंह, पैरों और श्वसन प्रणाली को प्रभावित करते हैं। इससे उनकी दूध देने की क्षमता घटती है और पशुपालक को आर्थिक नुकसान (Economic loss to livestock owners) होता है, इसलिए समय पर निदान और उपचार महत्वपूर्ण है।

जाहिर सी बात है कि इन रोगों के कुछ विशेष लक्षण होते हैं, जिसे देखते ही पशु चिकित्सक से संपर्क करते हुए इलाज की प्रक्रिया शुरू की जाती है । इस तरह इलाज से ज्यादा सावधानी और तत्परता रोग की पहचान से जुड़ी है । ऐसी स्थिति में ये ऐप पशुपालकों को जागरूक कर रहा है और किसान उसका फायदा उठा रहे हैं ।

 

कैसे मिलेगा ऐप ?

करना सिर्फ इतना है कि IVRI Disease Control ऐप को अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में दी जा रही सुविधाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान IVRI के हेल्पलाइन नंबर 05812311111 पर भी कॉल कर सकते हैं ।

इस मोबाइल ऐप्स से पशुपालकों को न केवल पशुओं की बेहतर देखभाल (better care of animals) में सहायता मिल रही है, बल्कि दूध उत्पादन और नस्ल सुधार में भी लाभ हो रहा है। डिजिटल तकनीक के इस्तेमाल से पशुपालन अब वैसे भी ज्यादा व्यवस्थित और लाभकारी बनता जा रहा है। इसी दिशा में सरकार की यह पहल भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी ।

Refit Animal Care पशु के स्वास्थ्य को समर्पित एक जाना-पहचाना नाम है जो कई वर्षों से गहन रिसर्च के बाद फीड सप्लीमेंट्स, टॉनिक और दवाइयां बना रहा है । मिसाल के लिए Rigmin Forte पाउडर एक ऐसा mineral mixture है जो पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। यह एक बेहतर Immunity Booster है जो वायरस से बचाव में आपके पशुओं की मदद करता है । यह गाय, भैंस, बकरी और अन्य पशुधन के लिए एक उत्तम खनिज मिश्रण है जिसे नियमित रूप से चारे के साथ देने पर पशु सेहतमंद रहते हैं और उनकी उत्पादन क्षमता बढ़ती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *