राजस्थान में हो रहा है पशुओं का मुफ्त इलाज, जानिये कैसे उठा सकते हैं आप भी लाभ !

राजस्थान मुफ्त पशु इलाज

पशु एक मूक प्राणी (silent creature) है, जो अपनी तकलीफ नहीं बता पाता । लेकिन पशुओं का बढ़िया स्वास्थ्य, पशुपालन की रीढ़ है । पशुपालक तो अपनी ओर से प्रयास करते ही रहते हैं, केंद्र और राज्य की सरकारें भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इस कार्य में मदद करती हैं । इसी कड़ी में राजस्थान में एक योजना चलाई जा रही है जिससे पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर बनाने में किसानों को मदद मिल रही है । यह योजना है – राजस्थान पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना(Rajasthan Livestock Free Health Scheme), जिसके तहत पशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवश्यक दवाओं का निशुल्क वितरण किया जाता है, ताकि पशुधन की चिकित्सा(Livestock treatment) पर होने वालेखर्च में कटौती सम्भव हो सके।अगर आप एक पशुपालक हैं और आपका नाता राजस्थान से है, तो यह Blog खास आपके लिए है ।

योजना के बारे में जानिये –

पशुधन के आर्थिक महत्व (Economic importance of livestock)को ध्यान में रखते हुए Rajasthan pashudhan nishulka arogya yojanaकी शुरुआत 15 अगस्त 2012 को हुईथी। पहले यह योजना ‘मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा योजना’ के नाम से जानी जाती थी । राजस्थान पशुपालन विभागइस योजना का नोडल विभाग है।योजना के माध्यम से गरीब किसानों और पशुपालकों के द्वारा पशुधन की चिकित्सा पर होने वाले खर्च में कमी आएगी तथा पशुओं का समय पर उपचार हो सकेगा। इससे पशुओं की उत्पादक क्षमता(productive capacity of animals)बनी रहेगी और उनकी मृत्यु दर में कमी आएगी। इसके लिए सभी पशु चिकित्सा संस्था के अंतर्गत पशु दवा वितरण केन्द्र बनाये गए हैं । यहां से 138 प्रकार की दवाइयां प्राप्त की जा सकती हैं । इसके लिएसभी जिला कार्यालयों/बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालयों में आपातकालीन औषधि की खरीद हेतु बजट में राशि का आवंटन किया जाता है।अब इस योजना का दायरा बढाते हुए सभी प्रकार के टेस्ट और टीके जैसे एफएमडी, ब्रुसेला और पीपीआर आदि भी निशुल्क करवाए जा सकेंगे।

लाभ लेने के लिए पात्रता-

  • राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य
  • आर्थिक रूप से पिछड़े /कमजोर वर्ग के लोग
  • किसान/ महिला किसान अथवा बीमित किसान
  • गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग

लाभ लेने की प्रक्रिया –

  • योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालकों को पशु चिकित्सा संस्था द्वारा सर्वप्रथम पशु का पंजीकरण करवाना होगा।
  • पशु चिकित्सा संस्था / कैम्प में उपचार के लिए लाये गये पशु के पंजीकरण के बाद दवा की पर्ची जारी होगी, जो तीन दिन के उपचार के लिए मान्य होगी।
  • इसके लिए पशु के पंजीकरण के लिए मामूली शुल्क पशुपालक को जमा करवाना होंगा
  • वार्ड में पशु को भर्ती करते समय लिया जाने वाला पंजीकरण शुल्क, वार्ड से डिस्चार्ज करते समय तक  मान्य होगा।
  • अगर जरूरत समझी गई तो पशु का पंजीकरण करने के बाद विभाग द्वारा पशुपालकों को उनके निवास पर औषधियां निशुल्क पहुंचाई जाएंगी।
महत्वपूर्ण सम्पर्क –
  • पशुपालन विभाग, राजस्थान की वेबसाइट -https://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/home
  • पशुपालन विभाग, राजस्थान का हेल्पलाइन नंबर – 0141-2742709
  • पशुपालन विभाग, राजस्थान हेल्पडेस्क ईमेल – adp.jpr.ah@rajasthan.gov.in
  • पशुपालन विभाग, राजस्थान का पता – पशुधन भवन, टोंक रोड, जयपुर
  • आवेदन का तरीका – ऑफलाइन (पशु चिकित्सा संस्था द्वारा)

Refit Animal Care का Dr. Uterine गाय- भैंस, बकरी, भेड़ और सुअरों के लिए एक ऐसा टॉनिक है जो उनके गर्भाशय को उचित पोषण देते हुए स्वस्थ रखता है । गर्मी बढ़ाने में मदद करता है और प्रजनन संबंधी आम समस्याओं को दूर करता है । ये एक लिक्विड सप्लीमेंट है जो गर्भाशय की सफाई भी करता है । हमारे लाभकारी प्रोडक्ट ऑनलाइन/ऑफलाइन उपलब्ध हैं । आज ही ऑर्डर करें । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *