यूपी में बकरी पालन की बंपर स्कीम, 1 करोड़ रुपए तक का लोन, आधा खर्च उठा रही सरकार

बकरी पालन योजना

बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। बकरियों से दूध, मांस और गोबर जैसे कई उत्पादों से कमाई हो सकती है । पशुपालन से जुड़ी उत्तर प्रदेश सरकार की कई योजनाएं देशव्यापी स्तर पर सराही जा रही हैं क्योंकि सरकार का प्रयास है कि पशु पालन से जुड़े लोग आत्मनिर्भर बनते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अपनी भूमिका बढ़ाएं । इसी कड़ी में एक योजना बकरी पालन करने वाले किसानों के लिए है जिसमें अधिकतम 1 करोड़ रुपये के लोन लिया जा सकता है और सरकार दे रही है 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी। पूरी जानकारी इस Blog में है ।


क्या है यूपी बकरी पालन योजना 2025?

इस योजना का उद्देश्य है- ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना, पशुपालन को प्रोत्साहित करना और युवाओं को रोजगार से जोड़ना। ‘उत्तर प्रदेश बकरी पालन योजना’ नाम की योजना किसानों और पशुपालकों ही नहीं बल्कि बेरोजगार युवाओं व महिलाओं को भी आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़ा होने का सुनहरा अवसर दे रही है । योगी सरकार पशुपालकों को बकरी पालन यूनिट लगाने के लिए 50% तक की सब्सिडी (subsidy for goat farming) दे रही है । दरअसल 2023 में शुरू की गई Uttar pradeshbakaripalan yojana 2025-26 को राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission – NLM) के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। बकरी पालन के लिए 5 श्रेणियां निर्धारित हैं, जैसे – 100 बकरियों की यूनिट पर 5 बीजू बकरे (नस्ल सुधार के लिए उपयोग किया जाने वाला नर बकरा ) और 200 बकरियों की यूनिट पर 10 बीजू बकरे ।


बंपर लोन पर सुपर सब्सिडी

पशुपालकों को बकरी पालन यूनिट लगाने के लिए बैंक से 20 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है लेकिन इस पूरी लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा सरकार की ओर से अनुदान (Big subsidy on goat rearing) के रूप में भी दिया जा रहा है। अगर परियोजना की लागत 50 लाख है, तो 25 लाख का सब्सिडी लाभ मिल सकता है। इतना ही नहीं, कर्ज को कम मासिक किस्तों में चुकाने की सुविधा है । यही वजह है कि Uttar Pradesh Goat Farming Scheme ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित हो रही है ।


कौन कर सकता है आवेदन ?

UP Goat Farming Scheme 2025-26 का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासियों को ही मिलेगा । इसके अलावा उनके पास पशुपालन से संबंधित प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, भूमिऔर चरागाह की सुविधा के साथ ही एक बैंक खाता होना जरूरी है। एकल किसान के साथ हीमहिला समूह, कृषक समूहव कंपनी अधिनियम की धारा 8 के तहत पंजीकृत संस्थाएं भी आवेदन कर सकती हैं।आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, जमीन के कागजात और परियोजना रिपोर्ट (Detailed Project Report) की जरूरत पड़ेगी ।


कैसे करें आवेदन ?

UP Bakri Palan Yojana 2025 योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से आवेदन किया जा सकता है । ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://nlm.udyamimitra.in/ पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद होगा जबकि ऑफलाइन आवेदन के लिए जिले के पशुपालन विभाग में योजना का फॉर्म भरकर जमा करना होता है।

SUPER MASS BY REFIT एक ऐसा सप्लीमेंट है जो बकरियों का वजन बढ़ाने (Goat weight gain supplement) के एक कारगर फॉर्मूले पर आधारित है । इसमें बड़ी संख्या में ऐसे घटक (components) हैं जो आपकी बकरी के शारीरिक विकास और वजन (Goat wait gainer) के लिए बहुत सहायक हैं। इसका प्रयोग भी आसान है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *