बंपर स्कीम : भेड़, बकरी, मुर्गी, सुअर,घोड़े, गधे, ऊंट हों या खच्चर, आधा खर्च उठा रहीसरकार !

बंपर स्कीम : भेड़, बकरी, मुर्गी, सुअर,घोड़े, गधे, ऊंट हों या खच्चर, आधा खर्च उठा रहीसरकार !

छोटे और सीमांत किसानों के लिए यूं तो कई योजनाएं हैं लेकिन केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके लिए लोन लेने पर आधी रकम सरकार अदा करेगी । छोटे किसानों और ग्रामीण बेरोजगारो को पशुपालन रोजगार से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना (National Livestock Mission Scheme) के तहत संचालित इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए इस Blog को पूरा पढ़ें ।


क्या है योजना ?

भारत सरकार का पशुपालन एवं डेयरी विभाग की इस योजना के तहत लाभार्थी को बैंक लोन सहित फार्म की स्थापना के लिए सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। खास बात ये है कि योजना के तहत भेड़, बकरी, मुर्गी, सुअर, घोड़े, गधे, खच्चर और ऊंट पालन इत्यादि को रखा गया है ताकि हर आवेदक अपनी पसंद का व्यवसाय चुन सके । इसमें लोन और सब्सिडी (subsidy) का लाभ दिया जा रहा है।


कितना लोन, कितनी सब्सिडी ?

पूरे देश में लागू इस स्कीम के तहत लाभार्थी को पशुपालन ही नहीं बल्कि फ़ीड व चारा विकासके साथ ही नवाचार व विस्तारके लिए भी आर्थिक मदद देने का प्रावधान है । इसमें साइलेज उत्पादन, फॉडर ब्लॉक तथा टोटल मिक्सड राशन का उत्पादन शामिल है । इसी कड़ी में चुने गए लाभार्थी किसान/बेरोजगार युवाको बैंक से 50 प्रतिशत का लोन और भारत सरकार की ओर से 50 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी (National Livestock Mission subsidy) दी जाती है। सब्सिडी (अधिकतम 50 लाख रुपये) दो समान किस्तों में आती है । पहली, जब बैंकलोन उपलब्ध कराता है और दूसरी तब जब परियोजना पूरी होती है । पैसा सीधे ऋणदाता बैंक को उपलब्ध कराया जाता है ।


किस पशु के लिए कितना अनुदान ?

  • 1 करोड़ की लागत वाले 500+25 बकरी इकाई के लिए अधिकतम 50 लाख रुपए
  • 80 लाख रुपए की लागत के 400+20 बकरी इकाई के लिए अधिकतम 40 लाख रुपए
  • 60 लाख रुपए की लागत के 300+15 बकरी इकाई के लिए अधिकतम 30 लाख रुपए
  • 60 लाख रुपए की लागत के 100+10 सुअर इकाई के लिए अधिकतम 30 लाख रुपए
  • 50 लाख की लागत के पोल्ट्री फार्म (1000 पक्षी) के लिए अधिकतम 25 लाख रुपए
  • 40 लाख रुपए की लागत के 200+10 बकरी इकाई के लिए अधिकतम 20 लाख रुपए
  • 30 लाख रुपए की लागत के 50+5 सुअर इकाई के लिए अधिकतम 15 लाख रुपए
  • 20 लाख रुपए की लागत के 100+5 बकरी इकाई के लिए अधिकतम 10 लाख रुपए

असल बात, दस्तावेज क्या लगेंगे ?

चूंकि किसी भी योजना के लिए आवेदन (application for NLM scheme 2025-26)  में कागजों/प्रमाणों की सत्यता का विशेष योगदान होता है इसलिए ये काम भी उतनी ही सावधानी
और धैर्य के साथ होना चाहिए । फिलहाल ये तैयारियां करें ।

  • अपनी या पट्टे (lease) पर ली गई भूमि का प्रमाण
  • विस्तृत (डीटेल्ड) प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र 
  • परियोजना में आवेदक की हिस्सेदारी का प्रमाण
  • पिछले तीन साल का आयकर रिटर्न
  • पिछले छह माह का बैंक स्टेटमेंट
  • जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • पशुपालन प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र
  • पशुपालन के अनुभव का प्रमाण-पत्र
  • आवेदक की फोटो
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • पिछले 3 साल का ऑडिट विवरण (कंपनी के मामले में)
  • मुख्य प्रमोटर का पैन व आधार कार्ड की कॉपी (कंपनी)

आपको बता दें कि National Livestock Mission Scheme 2025-26 निजी व्यक्तियों से लेकरस्वयं सहायता समूह (SHG), किसान उत्पादक संगठन (FPO) किसान सहकारिता संस्थाएं (FCO) संयुक्त देयता समूह (JLG) और धारा 8 के तहत स्वीकृत कंपनियों के लिए भी उपलब्ध है, इसलिए आवेदन प्रक्रिया भी उसी के अनुसार होगी । जैसे – कंपनी के मामले में 3 साल की ऑडिट रिपोर्ट मांगी जाती है । उन्हीं आवेदकों को लाभ मिलेगा जो किसी बैंक द्वारा डिफॉल्टर न घोषित हों और CIBIL स्कोर (व्यक्ति की क्रेडिट योग्यता) 750 से ऊपर हो । इसलिए आवेदन शर्तों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें और तभी आवेदन करें ।

 

आवेदन कैसे करना है?

अब सवाल उठता है कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के लिए (Apply loan under NLM)कैसे अप्लाई करें । इसके लिए निकतटम पशुपालन विभाग या पशु चिकित्सालय से संपर्क करें । योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही को nlm.udyamimitra.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। रजिस्टर करने के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियां भरें । इसके बाद आवेदन-पत्र की सत्यता की जांच-पड़ताल की जाएगी । चयन हो जाने पर ऋणदाता बैंक की ओर से लोन मंजूर कर दिया जाएगा । ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट https://nlm.udyamimitra.in या https://www.dahd.nic.in पर जाएं ।

रिफ़िट एनीमल केयर हमेशा आपको पशुपालन जगत की हलचलों की जानकारी देता रहता है। चाहे पशुओं को नई और घातक बीमारियों से बचाना हो या फिर पशुपालन से जुड़ी नई योजनाओं का अपडेट हो ।

आप हमारा प्रोडक्ट Doodh Yodha अपनाएं,गाय-भैंस, सूअर, भेड़ और अन्य पशुओं के लिए दूध उत्पादन और दूध में वसा की मात्रा बढ़ाने के लिए दानेदार फ़ीड सप्लीमेंट।ये दूध की एसएनएफ दर में सुधार करता है और कैल्शियम के स्तर को बढ़ाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *