गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में हुआ बड़ा बदलाव अब सभी पशुपालक पाएंगे बिना ब्याज का लोन

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना

पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है। 5 लाख गोपालक किसानों को बिना ब्याज वाला कर्ज दिलाने के लिए राजस्थान सरकार तैयार बैठी है, वो भी संपत्ति को गिरवी रखे बिना । इतना ही नहीं अब इस योजना के तहत महिलाएं भी पात्र हैं । दरअसल पिछले साल अगस्त में सरकार ने Gopal Credit Card स्कीम निकाली थी लेकिन पात्रता से जुड़ी कड़ी शर्तों की वजह से पशुपालक रुचि नहीं ले रहे थे । इसे देखते हुए काफी सोच-विचार और जद्दोजहद के बाद योजना को दोबारा लॉन्च किया गया जो अब पहले से ज्यादा आसान है । क्या है योजना, क्या हुए बदलाव और कैसे उठाएं लाभ ? जानने के लिए पढिए ये Blog.

क्या है योजना ?

  • Rajasthan Gopal Credit Card Yojana के तहत पशुपालक एक क्रेडिट कार्ड प्राप्त करेंगे, जिसका उपयोग वे पशुपालन से संबंधित खरीदारी के लिए कर सकते हैं।
  • गोपाल सहकारी क्रेडिट कार्ड ऋण योजना (Gopal Cooperative Credit Card Loan Yojana) के तहत किसानों को बिना ब्याज वाला एक लाख रुपये का अल्पकालीन कर्ज दिया जाता है ।
  • प्रदेश के पांच लाख गोपालकों को सहकारी बैकों के जरिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर 150 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण देने से जुड़ी है ।
  • पशुपालक गोवंश के लिए शेड, चारे के लिए व्यवस्था, चारा कटान संबंधी उपकरण, दुग्ध उत्पादन संबंधी उपकरण इत्यादि खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं।
  • पशुपालन का बढ़ावा देने के लिए पात्र किसान, योजना के तहत किए जाने वाले कार्य की लागत का आकलन खुद के स्तर पर तैयार कर सकेगा
  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना(Gopal Credit Card Yojana) के लिए राज्य सरकार द्वारा 150 करोड़ रुपये का ब्याज अनुदान दिया जायेगा।

क्या हुए बदलाव ?

  • खास बात है कि इस योजना के तहत अब महिलाओं को भी बिना ब्याज के ऋण (interest free loan to women) उपलब्ध कराया जाएगा जिससे राज्य की 35 हजार महिलाओं को फायदा होगा
  • अचल-चल संपत्ति गिरवी रखने की बाध्यता खत्म करने से अब राज्य के ज्यादा से ज्यादा किसान Gopal Credit Card Scheme का फायदा उठा सकेंगे ।
  • ऋण की रकम की भरपाई के लिये डेढ़ गुना कीमत की स्थायी सम्पत्ति को गिरवी रखने की शर्त को हटा कर केवल दो व्यक्तियों की जमानत का प्रावधान कर दिया गया है।
  • केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा आवेदक और जमानतदार की साख को लेकर ऋण स्वीकृति की अनुशंसा कर सकेगी। ऋण का भुगतान मासिक किस्तों में किया जा सकेगा।
  • अब ऐसे गोपालक जो दुग्ध विपणन (milk marketing) का कार्य कर रहे है लेकिन स्थानीय सहकारी डेयरी के सदस्य नहीं है, उन्हें भी लोन मुहैया कराया जायेगा।
  • यही नहीं पैन कार्ड न होने, न्यूनतम सिबिल स्कोर 600 न होने और डेयरी सहकारी समिति के सचिव की मंजूरी जैसी रुकावट भी खत्म कर दी गई है ।

महिलाओं को क्या फायदा होगा ?

Rajasthan Gopal Cooperative Credit Card Loan Yojana 2024-25 की नई गाइडलाइन के अनुसार अब महिलाओं को भी गोपाल क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण दिया जाएगा । ऐसा, प्रदेश के डेयरी व्यवसाय में महिला गोपालकों की बढ़ती भूमिका को देखते हुए किया गया है । अब राजीविका महिला समूह (Rajasthan Grameen Ajeevika Mission RGAVP) की गोपालक महिलाओं को अल्पकालीन ब्याज मुक्त ऋण मिल सकेगा । इससे उनके आत्मनिर्भर होने और उद्यमशीलता बढ़ाने में मदद मिलेगी । इस वर्ष 35 हजार गोपालक महिलाओं (cattle rearing women) को राजस्थान महिला निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव फैडरेशन के माध्यम से कर्ज उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए राजस्थान राज्य सहकारी बैंक धन की व्यवस्था करेगा ।

योग्यता, आवेदन के नियम क्या हैं ?

ऊपर दिये गए विवरण के साथ ही आवेदक का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है । उसे पशुपालन के क्षेत्र में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। आवेदक के पास स्वयं के पशु होने चाहिए जिसमें गाय, भैंस या अन्य पशु शामिल हैं । आवेदक पर किसी भी प्रकार का लोन बकाया नहीं होना चाहिए। आवेदक के पास सभी जरूरी कागजात (प्रमुख रूप से जनआधार व एसएसओ आईडी) और फोटोग्राफ होने चाहिए । किसानों को ऑनलाइन आवेदन राज-सहकार के लिंक https://sso.rajasthan.gov.in/ या https://rajsahakarapp.rajasthan.gov.in/ के माध्यम से करना होगा। एक बार मंजूरी मिलने के बाद लोन की रकम सीधे किसान के बैंक खाते में जमा कर दी जाती है। ज्यादा जानकारी के लिए ई-मेल आईडी reg.coop@rajasthan.gov.in या फोन नंबर 0141-2740045, 2740737 से संपर्क किया जा सकता है ।

Refit animal care का ऑल टाइम बेस्ट प्रोडक्ट RESHELL-H GOLD दुधारु पशुओं के लिए एक ऐसा तरल मल्टीविटामिन पूरक-आहार (Multivitamin liquid feed supplement) है जो थनों के विकास और उनमें दूध धारण करने की क्षमता को बेहतर बनाता है। यह घातक थनैला रोग की पुनरावृत्ति को भी रोकता है। पशुचिकित्सक से सलाह के बाद इसके नियमित प्रयोग से आप अपने व्यवसायिक लाभ को दोगुनी रफ्तार से बढ़ा सकते हैं ।     

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Free Download - Nulled - Null - WordPress Nulled
  • Slider Revolution Nulled
  • Elementor Pro Nulled
  • Wp Rocket Nulled
  • BookingPress nulled
  • Date Ukrainian Women
  • Premium Nulled themes for free
  • Nulled GPL Download Club
  • Sex Toys for Men
  • Meet Ukrainian Girls
  • Nulled Forum, Free Download WP
  • Sex Toys
  • Nulled, WooCommerce Plugins
  • Nulled Wp Plugins
  • GPL Wordpress Null
  • Wordpress and php scripts free
  • Nulled Php Scripts
  • Wordpress GPL Plugins
  • Download Nulled Wordpress GPL Themes