मछली पालने के लिए मुफ्त ट्रेनिंग का फायदा उठाएं, उत्पादन और आमदनी दोनों बढ़ाएं

मछली पालन ट्रेनिंग

मछली पालन के जरिए अपनी माली हालत ठीक करने की चाहत रखने वाले किसानों के लिए एक अच्छा मौका है । खासकर, बिहार के लोगों के लिए क्योंकि इसके लिए राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण का इंतजाम किया गया है और 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन मांगे गए हैं ।

क्या है ट्रेनिंग का मकसद?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है मछुआरों को मछली पालन की आधुनिक और वैज्ञानिक तकनीकों की ट्रेनिंग देना, ताकि वे कम लागत में ज्यादा उत्पादन कर सकें । इससे मछुआरों की सालाना आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी । राज्य सरकार मछुआरों और मछली पालकों को नई तकनीक सिखाकर (Teaching new techniques to fish farmers) पेशेवर रूप से उत्पादन और आमदनी दोनों बढ़ाना चाहती है। इससे न सिर्फ राज्य में मछली उत्पादन बढ़ेगा बल्कि मछली पालन से जुड़े किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।


फ्री ट्रेनिंग, सिर्फ रजिस्ट्रेशन फीस

सबसे पहली बात तो यह है कि प्रशिक्षण पूरी तरह फ्री (Free training for fish farmers) है और लाभार्थियों से सिर्फ मामूली निबंधन यानी रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाएगा । केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान (सीआईएफई) काकीनाडा में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थी अपने निबंधन के लिए 250 रुपयेएवं अन्य सभी प्रशिक्षण संस्थानों/केन्द्रों में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थी मात्र 100 रुपये का शुल्क जिला मत्स्य कार्यालय में जमा करेंगे। इसमें केवल राज्य के बाहर के प्रशिक्षण संस्थानों में आने-जाने के लिए ही प्रशिक्षणार्थियों को रास्ते का खर्च दिया जाएगा। कुल 317 बैचों में राज्य के कुल 9,455 मत्स्य कृषकों/मछुआरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।


किसे मिलेगा फायदा?

बिहार मत्स्य प्रशिक्षण एवं प्रसार योजना 2025-26 (Bihar matsyaprashikshanevamprasaar yojana 2025-26 ) का लाभ केवल उन्हीं व्यक्तियों को मिलेगा जो मछली पालन से जुड़े हों अर्थात निजी, पट्टा या सरकारी तालाब में मछली पालन करते हों, या प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सक्रिय सदस्य हों। इसके अलावा, जो लोग मछली पालन करना चाहते हैं और पहले से विभागीय योजनाओं में आवेदन कर चुके हैं या चुने गए हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।


कैसे करें आवेदन ?

बिहार मत्स्य प्रशिक्षण एवं प्रसार योजना 2025-26 (Bihar Fisheries Training and Extension Scheme 2025-26) का लाभ लेने के लिए http://fisheries.bihar.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।पहली बार प्रशिक्षण लेने वाले को प्राथमिकतादी जाएगी और तीन वर्ष बाद ही फिर से प्रशिक्षण के लिए आवेदन (Application for free training to fish farmers) के योग्य माना जाएगा ।आवेदन के साथ भूमि से संबंधित दस्तावेज जैसे रसीद, पट्टा या लीज पेपर और समिति की सदस्यता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जिला मत्स्य कार्यालय में जमा करना होगा । आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 रखी गई है ।

Refit Animal Care का Aqua Prime एक सर्वोत्तम चेलेटेड मिनरल मिक्सचर (Best Chelated Mineral Mixture) है जिसमें पर्याप्त मात्रा में खनिज पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इससे जलीय जंतुओं (मछली, झींगा इत्यादि) की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है और उनका बढ़िया विकास होता है । वो घातक और खतरनाक बीमारियों से बचे रहते हैं क्योंकि यह प्रोडक्ट जरूरी खनिज की कमी की भरपाई करते हुए पाचन, पोषक तत्वों के अवशोषण के अलावा मांसपेशियों का विकास सुनिश्चित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *