AHIDF स्कीम की बढ़ी डेडलाइन: 31 मार्च 2026 तक आवेदन करें, पशुपालकों के लिए बड़ा मौका!

AHIDF स्कीम

पशुपालको के लिए एक अच्छी खबर है । केंद्र सरकार की पशुपालन अवसंरचना विकास निधि योजना अब 2025-26 तक जारी रहेगी । इसके जरिए पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देते हुए पशुपालन से जुड़ी इकाईयों की स्थापना के लिए लोन (loan to establish animal husbandry unit) दिया जाता है ताकि पशुपालन के क्षेत्र में रोजगार (employment in animal husbandry) के अवसर बढ़ें और उत्पादन क्षमता में भी सुधार हो। क्या है स्कीम और कैसे उठायें फायदा ? आइये इस Blog में जानते हैं ।

क्या है योजना ?

हिंदी में योजना का नाम आपको भले ही मुश्किल लग रहा हो लेकिन इसका सीधा मतलब  है – पशुपालन से जुड़ी अवसंरचना (infrastructure) के विकास हेतु ऋण की सुविधा उपलब्ध कराना। दरअसल, साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 हजार करोड़ रुपए के पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (Animal Husbandry Infrastructure Development Fund) की स्थापना की घोषणा की थी । तब इसे 31 मार्च 2023 तक के लिए लागू किया गया था लेकिन बाद में एक अधिसूचना जारी कर इसे अगले 3 साल यानी 31 मार्च 2026 तक के लिए बढ़ा (AHIDF Scheme last date) दिया गया ।

क्या है मकसद ?

  • किसानों की आय दोगुनी करना, उद्यमिता-रोजगार के अवसर पैदा करना
  • पशुपालन क्षेत्र में प्रसंस्करण (processing) इकाईयों की स्थापना
  • दूध-मांस प्रसंस्करण क्षमता व उत्पाद (product) की विविधता बढ़ाना
  • उत्पादकों (producers) को अधिक से अधिक दाम दिलाना
  • अच्छी गुणवत्ता के दुग्ध-मांस उपलब्ध कराना, कुपोषण दूर करना
  • निर्यात को बढ़ावा देना, इसमें दूध-मांस के योगदान को बढ़ाना 
  • मवेशियों (cattle) के लिए सस्ते दाम पर चारा उपलब्ध करना 
  • पशुपालन क्षेत्र में निजी क्षेत्र का निवेश (investment) बढ़ाना
  • नई तकनीक से प्रोसेसिंग और प्रोडक्ट की वैल्यू बढ़ाना

कितने ब्याज पर कितना लोन ?

योजना के जरिए बाजार से कम ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता है जो पूरी लागत का 90 फीसदी तक हो सकता है । 8 साल तक 3% ब्याज सब्सिडी मिलेगी जिससे लोन (AHIDF Scheme) सस्ता हो जाएगा । क्रेडिट गारंटी कवरेज का भी प्रावधान है। यानि अगर आपके पास बैंक को देने के लिए सिक्योरिटी नहीं है, तब भी बैंक लोन प्राप्त कर सकते हैं। योजना के तहत लिस्टेड बैंक, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, एनडीडीबी और नाबार्ड के जरिए लोन मिल सकता है और बैंकों की लिस्ट ‘उद्यमी मित्र’ पोर्टल पर जाकर देखी जा सकती हैं ।

  • किस-किस को मिलेगा फायदा ?
  • पशुपालन से जुड़े उद्यमी व निजी कंपनियां
  • लघु व मध्यम उद्योग (MSME)
  • किसान उत्पादक संगठन (FPO)
  • डेयरी कोऑपरेटिव सोसाइटी
  • सेक्शन बी कंपनियां  

किन कामों के लिए मिलेगा लोन?

  • पशु टीका और औषधि के लिए उत्पादन इकाई
  • पशु-चारा यूनिट, पशु नस्ल सुधार (animal breed improvement)फार्म
  • भेड़, बकरी, गाय, भैंस इत्यादि के लिए प्रजनन इकाई
  • पनीर निर्माण इकाई (Cottage cheese manufacturing unit)
  • दूध प्रोसेसिंग इकाई(Milk Processing Unit)
  • फ्लेवर्ड मिल्क निर्माण इकाई (Flavored Milk Unit)
  • दूध व मट्ठा पाउडर निर्माण इकाई (milk-whey powder unit)
  • विभिन्न प्रकार की मीट प्रोसेसिंग इकाई (meat processing unit)
  • कृषि अपशिष्ट (Agricultural waste) प्रबंधन उद्योग स्थापित
कैसे करें अप्लाई ?

AHIDF Scheme 2025-26 के तहत लोन का आवेदन करने के लिए https://www.udyamimitra.in/ पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ही आवेदन के लिए नया पेज खुलेगा । सही-सही ब्यौरे और दस्तावेज लगाने के बाद पशुपालन विभाग जांच करेगा । विभाग की अनुमति मिलते ही बैंक भी आपको लोन देने में देरी नहीं करेगा । बस, कुछ जरूरी लिखा-पढ़ी के बाद आपके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिये जाएंगे । ज्यादा जानकारी के लिए लिंक है – https://ahidf.udyamimitra.in/scheme-instruction.html#v-pills2-tab

पशुपालन से जुड़ी हर योजना (Every animal husbandry scheme) का पूरा फायदा तभी लिया जा सकता है जब आपके पशु स्वस्थ और तनाव रहित हों । आप उनके रहन-सहन, चारे, टीके के साथ ही उनमें बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ा रहे हों । ऐसे में Refit Animal Care के कई cattle feed supplements  आपके मददगार साबित हो सकते हैं, जो ऑनलाइन-ऑफलाइन उपलब्ध हैं। अपने पशुधन (livestock) रोग-मुक्त रखने और लगातार अपने कारोबार से मुनाफा कमाने के लिए हमारे प्रोडक्ट इस्तेमाल करें, जो आपको देते हैं पूरी तसल्ली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *