महिला पशुपालकों का होगा सम्मान, 50 हजार तक की प्रोत्साहन राशि ! लास्ट डेट करीब, जल्दी करें अप्लाई !

महिला पशुपालक सम्मान योजना

घर-गृहस्थी, बच्चों और परिवार की देखभाल के साथ ही ज्यादातर ग्रामीण महिलाएं खेती-किसानी अथवा पशुपालन से सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हैं । ऐसी महिलाएं और सशक्त हों व उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके, इसके लिए राजस्थान में एक बहुत फायदेमंद स्कीम चल रही है जिसका नाम है – प्रगतिशील महिला पशुपालक सम्मान योजना 2024-25 । ये एक ऐसी योजना है जिसके केंद्र में सिर्फ राज्य की महिला पशुपालको की भलाई की सोच है । ये राजस्थान सरकार की लोकप्रिय योजनाओं (Popular schemes of Rajasthan government) में से एक है जिसमें साल 2024-25 के लिए महिलाओं को अधिकतम 50 हजार की धनराशि प्रोत्साहन के तौर पर दी जा रही है । इस योजना का लाभ उठाने के लिए क्या शर्तें हैं, कैसे होता है चयन और कितनी मिलती है धनराशि, आइये इस Blog में जानते हैं ।

क्या है योजना का उद्देश्य ?

  • प्रतिभावान महिला पशुपालकों की पहचान करना, उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जगाना
  • इन पशुपालकों को उन्नत नस्ल के पशु रखने और कृत्रिम गर्भाधान के लिए प्रेरित करना
  • आधुनिक और नवीन तकनीक द्वारा पशुपालन से उत्पादकता पर प्रभाव का आंकलन करना
  • महिलाओं का आर्थिक एवं सामाजिक विकास कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना

कैसे होगा चयन ?

राज्य के पशुपालन विभाग द्वारा संचालित Pragatisheel Pashupalak Samman Yojana के तहत पंचायत समिति स्तरों पर पहले स्थान पर चयनित पशुपालकों में से 2 का चयन जिला स्तर पर किया जाएगा । जिला स्तर से चयनित पशुपालकों में से 2 का चयन राज्य स्तर पर किया जाएगा । इस तरह राज्य में कुल 453 पुरस्कारों के तहत 48 जिलों से (जयपुर-जोधपुर को छोड़कर ) 96 और पंचायत समिति स्तर से 355 आवेदकों का चयन किया जाएगा । तीनों स्तरों पर अलग-अलग चयन समितियां होंगी ।

किसे कितनी मिलेगी राशि ?

Progressive Mahila Pashupalak Samman Yojana 2024 के लिए अलग-अलग जिलो से पंचायत समिति स्तर पर चयनित उत्कृष्ट महिला पशुपालकों को 10,000, जिला स्तर पर 25,000 एवं राज्य स्तर पर 50,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जिसे प्रदेश स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह आयोजित करके सौंपा जाएगा । इस योजना से महिला पशुपालकों (female cattle herder) को आर्थिक सबलता मिलेगी । अगर आप भी एक महिला पशुपालक हैं और इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं तो राजस्थान सरकार आपको सम्मानित करेगी ।

दस्तावेज क्या चाहिए ?
  • फोटो पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण, पासबुक की प्रति
  • पुरस्कार के प्रमाण पत्र (यदि मिले हों )
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • पशुधन एवं उन्नत पशुधन तकनीक से संबंधित रंगीन फोटो
कैसे करना है अप्लाई ?

ध्यान रखें, इस Pashupalak Samman Scheme 2024  में भाग लेने के लिए प्रगतिशील महिला पशुपालक 31 जनवरी 2025 से पहले करें आवेदन कर लें । इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा । आवेदन से पहले स्थानीय पशुपालन विभाग या नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय से योग्यता संबंधी पूरी जानकारी हासिल कर लें । निर्धारित फार्म प्राप्त करने के बाद पूरी तरह सत्यापित आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है । आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट https://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/home  पर भी उपलब्ध है। वैसे मोटे तौर आवेदन पत्र में व्यक्तिग जानकारी के अलावा पशुधन संख्या, किसी प्रतियोगिता/समारोह में मिला प्रमाणपत्र, कोई नवाचार है तो उसका विवरण भो देना होगा । ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी जो पशुपालन विभाग की योजनाओं से परिचित हों और उनकी लाभार्थी भी हों ।

Refit Animal Care भारत में प्रीमियम poultry feed supplements और पोल्ट्री दवाओं के लिए आपका विश्वसनीय सहयोगी है। हम उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज के साथ बाजार में ऑफलाइन-ऑनलाइन मौजूद हैं । हमारे सप्लीमेंट्स मुर्गियों की सेहत से जुड़ी 4 तरह की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाये गए हैं, जैसे – सांस का संक्रमण रोकना, पाचन तंत्र सुधारना, कैल्शियम और विटामिन्स की आपूर्ति । इसमें सबसे खास है  BROILER+ , जो वजन बढ़ाने वाला और चिकन ग्रोथ को प्रमोट करने वाला एक आजमाया हुआ और पोल्ट्री व्यवसायियों का पसंदीदा सप्लीमेंट पाउडर है ।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *