MP: 42 लाख तक की डेयरी यूनिट लगाने का सुनहरा मौका, लोन पर भी भारी सब्सिडी!

डेयरी यूनिट सब्सिडी योजना

मध्य प्रदेश राष्ट्रीय दुग्ध उत्पादन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 20 फीसदी करना चाहता है, जो कि अभी सिर्फ 9 प्रतिशत ही है । राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव के शब्दों में कहें तो “दूध उत्पादन घरेलू आय बढ़ाने का एक सिद्ध साधन है। सरकार गाय पालन और डेयरी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पशुपालन के लिए सब्सिडी योजना शुरू की गई है।”

इसी के साथ राज्य सरकार ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना 2025’ (Dr. Bhimrao Ambedkar Kamdhenu Scheme 2025) की सौगात लेकर आई है जिसके तहत किसानों को कई बड़े फायदे मुहैया करवाए जाएंगे । दरअसल पुरानी ‘मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना’ का 14 अप्रैल 2025 को नाम बदलकर उसमें नये और दमदार फीचर्स जोड़े गए हैं । Kamdhenu Scheme उन युवाओं और पशुपालकों के लिए सुनहरा अवसर है जो डेयरी क्षेत्र में स्वरोजगार (Self-employment in dairy sector) स्थापित करना चाहते हैं। इस Blog में जानिए स्कीम के फायदे, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया।

क्या है योजना की खास बातें?

  • प्रदेश के पात्र नागरिकों को 42 लाख रुपये तक की डेयरी यूनिट (इकाई) लगाने का मौका  मिलेगा
  • इसके साथ ही 25% से 33% तक की सरकारी सब्सिडी (subsidy) भी मिलेगी
  • इसमें 25 दुधारू पशुओं की एक यूनिट कहलाएगी,  जिसमें या तो केवल गाय या केवल भैंस (एक ही नस्ल की) होंगी
  • अगर 3 इकाइयां लेनी हैं तो इच्छानुसार एक भैंस की इकाई, एक संकर गाय की इकाई तथा एक उन्नत देशी गौवंश की इकाई हो सकती है  
  • जो लोग पहले से दुग्ध संघों में दूध सप्लाई (Milk supply in milk unions) कर रहे हैं उन्हें प्राथमिकता मिलेगी
  • दुग्ध संघ, उत्पादक कंपनी के प्रचलित या नए मिल्क रूट (Milk Route) पर आने वाले लाभार्थियों को प्राथमिकता देंगे
  • एक लाभार्थी को एक या एक से अधिक (अधिकतम 8 इकाइयां, 200 दुधारू पशु) लेने की छूट होगी
  • ‘पहले आओ,- पहले पाओ’ (First come, first served) आधार पर आवेदकों को लाभ मिलेगा, इसलिए देर न करें


पात्रता क्या है?

  • आवेदक मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी हो और उम्र कम से कम 21 वर्ष हो
  • डेयरी फार्मिंग का ऐसी संस्था से प्रशिक्षण (Dairy Farming Training) लिया हो जो सरकार द्वारा संचालित या प्रमाणित हो
  • प्रति इकाई (unit) के लिए कम से कम 3.50 एकड़ कृषि भूमि होनी चाहिए 
  • अगर संयुक्त पारिवारिक भूमि है तो अन्य सदस्यों की सहमति आवश्यक होगी
  • सब्सिडी और लोन कितना?
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति के आवेदकों को परियोजना लागत का 33% और अन्य वर्गों को 25% तक की सब्सिडी मिलेगी
  • सब्सिडी 3 साल की लॉक-इन अवधि के बाद एकमुश्त दी जाएगी
  • अगर समय पर लोन चुका दिया तो 2 साल बाद फिर से आवेदन कर सकते हैं (अधिकतम 8 इकाइयाँ)
  • अर्थात एक लोन और दूसरे लोन के बीच में कम से कम 2 वर्ष का अंतर जरूरी है
  • MP Dairy Farming Scheme 2025 योजना का लाभ 7 वर्षों तक या ऋण समाप्ति तक लिया जा सकता है 

आवेदन कैसे होगा ?

Dr. Bheemrao Ambedakar Kamdhenu Scheme 2025 के लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होंगे। जबकि प्रशिक्षण एवं अन्य दिशा-निर्देशों के लिए शासन अलग से लाभार्थियों को सूचित करेगा।

Refit Animal Care के Milkyboon  प्रयोग करें जो गाय-भैंस के लिए एक उत्तम feed supplement है । यह दूध बढ़ाने वाला पाउडर है, जिसे चारे (आहार) के साथ मिलाकर देने से जल्द ही फायदे दिखने लगते हैं । इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन D3 एंजाइम, जीवंती और शतावरी का लाभदायक मिश्रण है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हड्डियों-मांसपेशियों में सुधार आता है । ध्यान रहे, जितना ज्यादा दूध का उत्पादन होगा, डेयरी फार्मिंग का धंधा उतना ही फले-फूलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *