मुख्यमंत्री दुधारु पशु प्रदाय योजना : क्या-क्या मिलते हैं फायदे और कैसे लगाएं अर्जी ?

दुधारु पशु योजना

निर्धन पशुपालकों के लिए दूध उत्पादन में वृद्धि करते हुए उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी के लिए मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री दुधारु पशु प्रदाय योजना (Mukhyamantree Dudhaaru Pashu Pradaay Yojana) काम की है । इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब और असहाय किसानों को बेहतर आर्थिक स्थिति में लाने के लिए दुधारु पशु (dairy cattle) उपलब्ध कराना है। योजना के हर पहलू के बारे में इस Blog में जानते हैं ।

क्या-क्या लाभ मिलते हैं ?

कमजोर वर्ग को वरीयता : इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब परिवारों को दिया जाता है।

बंपर सब्सिडी : दूध उत्पादन बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा कराने के लिए योजना के अंतर्गत 2 गाय या भैंस की खरीद पर 90% सब्सिडी दी जाती है। इस तरह पशुपालक को सिर्फ 10% रकम ही खर्च  करनी है ।  

दुधारु पशु पर फोकस :  पात्र पशुपालकों को दुधारु गाय-भैंस की खरीद के लिए सहायता दी जाती है । गौपालन के लिये सरकार द्वारा 1 लाख 89 हजार 250 रूपये और भैंस के लिये 2 लाख 43 हजार रूपये की राशि तय की गई है। सभी पशुओं का बीमा होता है ।

आर्थिक सशक्तिकरण: गायों के दूध से होने वाली आय से पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। दूध बेचकर वे अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

स्वास्थ्य सुधार: दुधारु गायों से ताजे और पोषक तत्वों से भरपूर दूध मिलते हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होता है और बच्चों को पौष्टिक आहार मिलता है।

रोजगार सृजन: इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है।

पशुपालन में सुधार: दुधारु गायों के वितरण से पशुपालकों को बेहतर पशुपालन तकनीकों को अपनाने का मौका मिलता है, जिससे दूध उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा में वृद्धि होती है।

नस्ल-आयु पर जोर : पशु की नस्ल एवं उम्र के अनुसार अनुदान राशि निर्धारित की जाती है साथ ही आवेदकों को पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले पात्र आवेदकों का अंशदान 25 प्रतिशत था जिसे कमजोर वर्गों के हित के लिए 10 प्रतिशत किया गया है । इतना ही नहीं पहले योजना में सिर्फ गाय के लिए अनुदान था लेकिन अब इसमें भैंस भी शामिल है ।

आवेदन कैसे करें ?

Chief Minister Dairy Cattle Supply Scheme को राज्य के पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग द्वारा चलाया जा रहा है । विभाग ने जिला स्तर पर समितियां भी गठित कर रखी हैं जो योजना को ठीक से लागू किये जाने की निगरानी करती हैं । पशुओं को रखने के लिए लाभार्थी के पास पर्याप्त स्थान और चारा-पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।

  • प्रदेश के नागरिक योजना के लिए वेबसाइट https://mpdah.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म को सही-सही जानकारी के साथ भरें और आवश्यक दस्तावेज़ जरूर अपलोड करें।
  • आवेदन के साथ आपको अपना पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण, राशन कार्ड, और यदि कोई अन्य जरूरी दस्तावेज़ हों, तो उसे प्रस्तुत करना होगा।
  • आप अपने निकटतम पशुपालन कार्यालय में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसे भरकर दस्तावेज़ों के साथ जमा करना होगा।
  • इस तरह पूरी प्रक्रिया के बाद आवेदन सही पाये जाने पर विभाग आपको सूचित कर देगा और योजना का लाभ ले सकेंगे ।

Refit Animal Care का Recal Advance Gel कैल्शियम के साथ-साथ विटामिन और खनिजों से भरपूर एक ऐसा प्रीमियम जेल है जो अच्छी क्वालिटी का तो है ही, बेहतर नतीजे भी देता है। एक ऐसी खुराक जिसे आप आसानी से अपने पशुओं को दे सकते हैं । यह पशुओं, विशेषकर गाय और भैंस के लिए तैयार ऐसा फीड सप्लीमेंट है जिसके लगातार इस्तेमाल से पशु अब तक की सबसे अच्छी सेहत को हासिल कर लेता है । यह खून मे जल्दी घुलता है, प्रेगनेंसी में मददगार है, Milk Fever यानी दूध ज्वर को रोकता है और गर्भपात (Abortion) नहीं होने देता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *