प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम : मछलीपालकों के लिए बेहतरीन मौका, शर्तें और प्रॉसेस हैं आसान !

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन

भारत में मत्स्य पालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाएं हैं। 2025 तक इन योजनाओं का उद्देश्य मछली पालन में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाना और इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करना है। वैसे तो PMMY योजना के तहत कई छोटे-मोटे कामों के लिए कर्ज दिया जाता है लेकिन इसमें मछली पालन भी शामिल है । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत मछली पालक कर्ज कैसे हासिल करें, योजना में क्या सुविधाएं मिलती हैं और आवेदन कैसे और कब करना होता है? इस बारे में आइये इस Blog में विस्तार से जानते हैं ।

8 अप्रैल 2015 में शुरू हुई ‘PMMY’ में मुद्रा का अर्थ ‘माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी’ है। इस स्कीम का उद्देश्य स्व-रोजगार के साथ रोजगार के नये मौके बनाना भी है । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme ) के तहत मछली पालकों को लोन हासिल करना एक आसान सी प्रक्रिया है । इसके तहत तीन तरह के लोन उपलब्ध हैं ।

क्या  है लोन की राशि ?

  • शिशु (Shishu): रुपये 50,000 तक
  • किशोर (Kishore): रुपये 50,000 से 5 लाख तक
  • तरुण (Tarun): रुपये 5 लाख से 10 लाख तक

योग्यता क्या होनी चाहिए ?

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड होना चाहिए
  • आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • जिस काम के लिए लोन लेना है, वह कॉरपोरेट संस्था न हो
  • जिस व्यवसाय के लिए चाहिए उसका एक बिजनेस प्लान हो

लाभ क्या-क्या मिलेंगे ?

  • PMMY के तहत मिलने वाले लोन की दरें अन्य पारंपरिक लोन की तुलना में सस्ती होती हैं। यह योजना छोटे उद्यमियों के लिए सस्ती और सुलभ वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
  • सरकार की तरफ से लोन पर किसी न किसी रूप में सब्सिडी या मदद भी मिल सकती है, जैसे- ब्याज दर पर रियायत, जो कि एक बड़ी सहूलियत है।
  • लोन की अवधि और भुगतान की शर्तों में लचीलापन होता है ताकि आपको अपने व्यवसाय के हिसाब से आराम से लोन चुकाने का मौका मिल सके।
  • लोन लेने के लिए आपको कोई भी सिक्योरिटी जमा नहीं करनी पड़ती है। इस पर सरकार आपके लोन की गारंटी देती है। प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम होती है।
  • साथ ही इस योजना के तहत लोन लेने पर महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को ब्याज दर में छूट दी जाती हैं।
आवेदन कैसे और कब करें ?
  • आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट mudra.org.in या बैंकों की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर ऑफलाइन आवेदन करना है तो आप अपने नजदीकी बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं (NBFC) की शाखा से भी संपर्क कर सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए संबंधित दस्तावेज़ जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, और मछली पालन व्यवसाय से संबंधित प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी ।
  • आवेदन के लिए कोई निश्चित समयसीमा नहीं है, लेकिन यह सलाह दी जाती है कि आवेदन जल्दी करें ताकि आपको सही समय पर लोन मिल सके ।

ध्यान रहे, आपको अपनी योजना की जरूरत और बिज़नेस मॉडल के हिसाब से लोन का प्रकार और राशि चुननी चाहिए। साथ ही, ऐसे साइबर ठगों से बचना चाहिए जो सरकारी एजेंट या बैंक अफसर बनकर लोन दिलवाने का लालच देते हैं । इनसे कभी भी अपनी निजी जानकारियां न साझा करें । अगर आप मछली पालन में शुरुआत करना चाहते हैं या इसको बढ़ाना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है।

Refit Animal Care का AQUA PROB+ एक बायोफ्लॉक मछली प्रोबायोटिक है जो मछली की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए जलीय कृषि में स्वस्थ बैक्टीरिया जोड़ता है। मछली के विकास के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देता है, पानी में जहरीली गैसों को नियंत्रित करता है, COD और BOD के स्तर को प्रभावी ढंग से कम करता है और एरोबिक व एनारोबिक दोनों स्थितियों के लिए कारगर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *