यूपी में मुर्गी पालन की बंपर स्कीम : बिजली बिल, जमीन रजिस्ट्री और बैंक ब्याज पर तगड़ी छूट

यूपी में मुर्गी पालन की बंपर स्कीम

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पशुपालन से जुड़े किसानों की भलाई के लिए कई योजनाएं चला रही है । इसी कड़ी में राज्य की ‘कुक्कुट विकास नीति’ (Poultry Development Policy of Uttar Pradesh) के तहत मुर्गी पालन शुरू करने वालों के लिए कई तरह की सुविधाएं और मदद देने की घोषणा की गई है ताकि राज्य में मुर्गी पालन को एक बड़े उद्योग के रूप में विकसित किया जा सके । ऐसी ही एक योजना के तहत युवाओं और किसानों को स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इस योजना का लाभ कैसे उठाएं, इस Blog में जानें ।


क्या-क्या मिलेंगे फायदे ?

  • योजना के अनुसार अगर कोई किसान पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए जमीन लीज (पट्टे) पर खरीदता हैं तो उसकी रजिस्ट्री फीस (Free registry for poultry farm land) नहीं लगेगी।
  • जिले स्तर पर पशुपालन विभाग का अधिकारी कागजातों का सत्यापन करेगा और स्टांप ड्यूटी नहीं लगेगी।  इस खर्च को भी पशुपालन विभाग वहन करेगा ।
  • राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत 10 हजार से लेकर 90 हजार मुर्गियों तक के फार्म बनाए जा सकते हैं ।
  • अगर कोई व्यक्ति commercial layer farm (अंडा उत्पादन) या Broiler Parent Farm (चूजे उत्पादन) शुरू करना चाहता है तो उसे बैंक से मिलने वाले लोन का ब्याज (10% तक) 5 साल तक सरकार चुकाएगी।
  • अगर एक करोड़ रुपये का खर्च आता है तो 70 लाख रुपये तक का लोन बैंक से दिलवाया जाएगा । इस पर 12 प्रतिशत का ब्याज होगा जिसमें से 7 प्रतिशत तक ब्याज सरकार खुद वहन करेगी।
  • पोल्ट्री फार्म पर 10 सालों तक बिजली (Free electricity for poultry farms) का कोई बिल नहीं आएगा, कनेक्शन भी मुफ्त मिलेगा और कोई सरचार्ज नहीं लगेगा ।
  • चयनित लाभार्थियों (Selected beneficiaries of poultry farms) को फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी  ताकि वे अपने व्यवसाय को सफलतापूर्वक चला सकें |

इन प्रावधानों से पोल्ट्री उद्योग में निवेश की लागत में भारी कमी आएगी और अधिक लोग इस व्यवसाय की ओर तेजी से बढ़ेंगे । सरकार चाहती है कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में आधुनिक पोल्ट्री यूनिट स्थापित हों और कुक्कुट उद्योग से जुड़े किसानों (Farmers involved in the poultry industry) की आय बढ़े। इस योजना के तहत न सिर्फ आपको बिजनेस शुरू करने के लिए आसानी से लोन मिलेगा, बल्कि सरकार उस लोन का ब्याज भरने में भी आपकी मदद करेगी । साथ ही, बिजली बिल और जमीन की रजिस्ट्री पर भी भारी छूट देगी।


कैसे उठाएं फायदा ?

Uttar pradesh kukkut vikas neeti का लाभ उठाने के लिए अपने जिले के पशुपालन विभाग के कार्यालय से संपर्क करें या ‘निवेश मित्र’ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन पत्र प्राप्त करें और मांगी गई सभी जानकारियां सही-सही भरें । साथ ही, मांगे गए दस्तावेज भी पहले से तैयार रखें ।

Refit Animal Care द्वारा खासतौर पर तैयार किया गया Broiler+ पाउडर एक ऐसा फीड सप्लीमेंट है जो भारत में सबसे अधिक बिकने वाले पोल्ट्री उत्पादों में से एक है। इसे ब्रॉयलर मुर्गियों के शारीरिक विकास (Physical development of broiler chickens) के साथ-साथ वजन में वृद्धि के लिए ही बनाया गया है, जो न सिर्फ पोल्ट्री पक्षियों में पोषक तत्वों (Nutrients in poultry birds) का उपयोग बढ़ाता है बल्कि उन्हें किसी प्रकार के तनाव से भी बचाए रखता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *