किसान क्रेडिट कार्ड : अब सिर्फ 4 प्रतिशत ब्याज पर 5 लाख का लोन, 1 अप्रैल से करें आवेदन

किसान क्रेडिट कार्ड

खेती की लागत बहुत बढ़ गई है लेकिन इसकी अपेक्षा किसान क्रेडिट कार्ड पर उधारी की सीमा कई साल से नहीं बढ़ी थी । अब सरकार ने इस बात को समझते हुए किसानों और पशुपालकों को एक बड़ी राहत दी है । इससे किसान न सिर्फ समय पर कर्ज चुका सकेंगे बल्कि उनकी आजीविका में भी सुधार होगा । दरअसल, 2025-26 के बजट में सरकार ने इस कार्ड पर दिये जाने वाले लोन की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये (Limit for loan on KCC increased) तक कर दी है । इससे आपका फायदा कैसे बढ़ेगा, नई स्कीम कब से लागू होगी और आवेदन कैसे करना है, आइये इस Blog में जानते हैं ।

केंद्र सरकार की इस पहल का उद्देश्य है कि बड़ी जमीन वाले किसानों ही नहीं, छोटी जोत वाले किसान और पशुपालक भी इसके दायरे में आ सकें । जाहिर है इसके लिए योजना को लचीला बनाना जरूरी था । आपको बता दें कि Kisan Credit Card देश के 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के लिए अल्पकालिक ऋण (Short term loans for fishermen and dairy farmers) की सुविधा प्रदान करता है।

ऐसे मिलेगा फायदा 

  • नई घोषणा के तहत 5 लाख रुपये तक का लोन अब काफी कम ब्याज पर मिलेगा
  • वैसे, लोन पर ब्याज दर 9 फीसदी है जिस पर 2 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है
  • वहीं, समय पर लोन चुकाने वालों को 3 प्रतिश की प्रोत्साहन छूट भी दी जाती है
  • इस तरह देखा जाए तो किसानों को सालाना 4 फीसदी दर पर कर्ज मिल जाएगा
  • अर्थात अब एक बड़ी राशि (5 लाख) के लिए काफी कम दर वाला ब्याज देना होगा
  • RuPay डेबिट कार्ड के जरिए ATM से पैसे निकालने, डिजिटल भुगतान की सुविधा भी है
  • अगर आप सिर्फ 1.6 लाख रुपये का लोन चाहते हैं तो गारंटी की जरूरत नहीं होगी
  • यह कार्ड पहले खेती करने वालों के लिए ही था, बाद में पशुपालक भी जोड़े गए थे

बढ़ेंगे KCC कार्डधारक

किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन (Loan on Kisan Credit Card) की सीमा बढ़ाये जाने के बाद आवेदकों की संख्या में बड़ा उछाल आने के आसार है । वैसे, NABARD के आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर 2024 तक सिर्फ सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ने ही 167.53 लाख कार्ड जारी कर दिये थे । इसमें डेयरी किसानों के लिए 11.24 लाख कार्ड और मत्स्य पालकों (fish farmers) के लिए 65,000 कार्ड शामिल हैं। इस आंकड़े का अब और बढ़ना तय है।

आवेदन ऐसे करें  

ऑफलाइन आवेदन : नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक या छोटे वित्तीय बैंक में जाएं। यहां से KCC Scheme 2025-26 का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें और जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करें। बैंक द्वारा जांच के बाद, पात्र पाए जाने पर आपका नया कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन : आप पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं या संबंधित बैंक की वेबसाइट पर जाएं। KCC Yojana    के लिए ऑनलाइन ही आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन मंजूर होने के बाद, कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा या बैंक शाखा से प्राप्त किया जा सकेगा ।

अभी से करें तैयारी

आप 1 अप्रैल 2025 से आवेदन करने के लिए खुद को तैयार करें । अभी से Kisan Credit Card 2025-26 Scheme की जानकारियां जुटाएं, दस्तावेज तैयार करें और ब्याज चुकाने की क्षमता का आंकलन कर लें । इससे आसानी से लोन ही नहीं मिलेगा, आप उसका बेहतर इस्तेमाल भी कर पाएंगे । यह सबसे सस्ता लोन है इसलिए किसी साहूकार से पैसा लेने की बजाय केसीसी ही चुनें । ध्यान रहे, लोन दिलाने के नाम पर झांसा देने वालों से भी बचे रहें ।

AmmoFree by Refit जलीय कृषि के लिए एक ऐसा प्रोडक्ट है जो पूरी तरह नेचुरल है और पानी की गुणवत्ता बढ़ाता है । मछली के लिए युक्का अर्क के साथ ये एक अमोनिया बाइंडर है और तालाब के तल पर DO के स्तर को सुधारते हुए अमोनिया, नाइट्रेट और दूसरी जहरीली गैसो का असर घटाता है । इसलिए टिकाऊ और फायदेमंद मछलीपालन के लिए AmmoFree जरूर चुनें । इसका इस्तेमाल भी बेहद आसान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *