तगड़ी कमाई का मौका ! मछली पालन पर सरकार दे रही 70% तक सब्सिडी, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

fish farming subsidy

जहां जलाशय तो हैं लेकिन मछली पालन कम होता है, ऐसी ही जगहों पर मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए एक स्कीम काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है । जीहां, बिहार सरकार की एक योजना (Bihar government scheme for fish farmer ) के तहत 60 से लेकर 70 फीसदी तक अनुदान राशि (सब्सिडी) मुहैया करवाई जा रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर मछलीपालकों के लिए कमाई का बढ़िया सौदा है। इस Blog में स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


क्यों लाई गई योजना ?

इस योजना का उद्देश्य जलाशयों में संचयन आधारित मछली पालन और केज आधारित तकनीक के माध्यम से मछली उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाना है। बिहार पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मत्स्य निदेशालय के माध्यम से 2025-26  के लिए इच्छुक लाभार्थियों से ‘मुख्यमंत्री जलाशय मात्स्यिकी विकास योजना’ का लाभ उठाने के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं।


सब्सिडी कितनी है ?

mukhyamantree jalaashay maatsyikee vikaas yojana 2025-26 के तहत सामान्य वर्ग के मछली पालकों को 60 फीसदी और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग को 70% की सब्सिडी दी जाएगी। बाकी राशि लाभार्थी के द्वारा बैंक से लोन लेकर या स्वयं के द्वारा वहन की जाएगी । बीते दो वर्षों में मछली पालकों को 16.30 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा चुका है जिसका बड़ा फायदा राज्य के मछली पालकों को हुआ है ।


दो श्रेणी में दिया जाता है अनुदान

Chief Minister Reservoir Fisheries Development Scheme 2025-26 के तहत दो श्रेणियों में अनुदान दिया जाता है –

पहली श्रेणी- मत्स्य अंगुलिका संचयन आधारित मत्स्य प्रग्रहण मात्स्यिकी (Fish finger harvesting based capture fishery) की है, जिसका फायदा लेने के लिए 6 हजार रुपये प्रति यूनिट लागत पर अनुदान दिया जाता है।

दूसरी श्रेणी- जलाशय में केज लगाने की है जिसके लिए 3 लाख रुपये प्रति केज की यूनिट लागत पर अनुदान दिया जा रहा है|


कहां लागू है योजना ?

इस योजना को दक्षिण बिहार के जिले में लागू किया जाएगा जहां जलाशय या तालाब बने हुए हैं और जिले हैं –

  • बांका
  • नवादा
  • जमुई
  • सासाराम
  • कैमूर
  • मुंगेर
  • लखीसराय

कब तक करें आवेदन?

mukhyamantri talab matsyiki vikas yojana 2025-26 के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक मांगे गए हैं । इसलिए मछली पालन से जुड़े आवेदकों को जल्द ही आवेदन प्रक्रिया को समझकर समय से आवेदन करना होगा । इसके लिए विभाग की वेबसाइट fisheries.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे, आवेदन से पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है । 

Refit Animal Care का Aqua Prime एक सर्वोत्तम चेलेटेड मिनरल मिक्सचर (Best Chelated Mineral Mixture) है जिसमें पर्याप्त मात्रा में खनिज पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इससे जलीय जंतुओं (मछली, झींगा इत्यादि) की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है और उनका बढ़िया विकास होता है । वह घातक और खतरनाक बीमारियों से बचे रहते हैं क्योंकि यह प्रोडक्ट जरूरी खनिज की कमी की भरपाई करते हुए पाचन, पोषक तत्वों के अवशोषण के अलावा मांसपेशियों का विकास सुनिश्चित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *